भारत की झोली में आया छठा मेडल, अमन सहरावत ने कुश्ती में जीता कांस्य पदक
पेरिस ओलंपिक 2024 में कल भारत की झोली में छठा मेडल आ गया है, जिसे भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने कुश्तीा में कास्य पदक के तौर पर हासिल किया है. बीते शुक्रवार की शाम भारतीय युवा रेसलर अमन सहरावत ने फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरलिन तुई क्रूज को 13–5 से हराया था और भारत का छठा ओलंपिक पदक हासिल किया. साथ ही, अमन ने भारत को कुश्ती में पहला पदक दिलाया है. इससे पहले, विनेश फोगाट से पदक की उम्मीद लगाई गयी थी, लेकिन फाइनल मैच से पहले ओवर वेट होने के कारण उन्हे अयोग्य घोषित करते हुए मैच रद्द कर दिया गया था.
अमन ने लौटाई कुश्ती की रौनक
विनेश फोगाट से पदक की उम्मीद लगाए बैठे भारतीयों और कुश्ती दल को उनके अयोग्य साबित होने पर बड़ा धक्का लगा था, जिसकी वजह से कुश्ती दल में निराशा नजर आ रही थी, लेकिन कल अमन सहरावत की जीत और पदक ने इस निराशा को खुशी में बदल दिया है. आपको बता दें कि, पेरिस ओलंपिक में जाने वाले अमन भारत के एकमात्र पुरूष पहलवान है. ऐसे में सेमीफाइनल मैच में अमन को जापान री हिगुची से 0-10 से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अमन ने फिर शुक्रवार को कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में डरलिन तुई क्रूज को 13-5 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है. वहीं अमन की जीत के बाद पीएम मोदी ने उन्हे एक्स पर पोस्ट के माध्यम से बधाई दी है.
भारत ने रेसलिंग में लगातार पांच ओलंपिक में जाता मेडल
अमन की जीत ने भारत को लगातार पांचवें ओलंपिक गेम्स में मेडल दिलाया है. आपको बता दें कि, भारतीय पहलवानों ने इससे पहले खेले गए चार ओलंपिक खेलों में पदक जीता था, लेकिन इस बार विनेश की कमी ने कुश्ती दल का पदक क्रम रोक दिया है.
पेरिस ओलंपिक में अमन का प्रदर्शन
राउंड ऑफ 16: व्लादिमीर एगोरोव को 10-0 से हराया.
क्वार्टर फाइनल: ज़ेलिमखान अबकारोव को 12-0 से हराया.
सेमीफाइनल: जापान के री हिगुची से 0-10 से हारे.
कांस्य पदक मैचः डरलिन तुई क्रूज को 13-5 से हराया.
Also Read: काशी में दो ओलंपिक पदक
पेरिस ओलंपिक में आए 6 पदक
पेरिस ओलंपिक में अब तक भारत ने छह पदक अपने नाम किए है, जिसमें से एक रजत और पांच कांस्य पद है. नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में भारत को सिल्वर दिलाया है, वही शूटिंग में भारत ने तीन कांस्य पदक हासिल किए और साथ ही हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता है. अमन सहरावत ने अब कुश्ती में भारत का पहला पदक कांस्य जीता है.