उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर :16 मौतें, सभी डीएम को एलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में बारिश कहर बनकर टूट रही है। प्रदेश में अब तक करीब सोलह लोगों की मौतें हो चुकी हैं जिनमें से सबसे अधिक झांसी में चार लोगों की मौतें हुईं हैं। बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश कहर बनकर बरस रही है।
3 सितंबर से 4 सितंबर की सुबह 11 बजे तक दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार यूपी में आकाशीय बिजली और बाढ़ से 16 मौतें हुई हैं जबकि प्रदेश में पांच सौ तैंतालीस मकान क्षतिग्रस्त और जानमाल की हानि हुई है। बारिश और आकाशीय बिजली के प्रकोप से यूपी में काफी जिलों में क्षतिग्रस्त हुई है। अगर आंकड़ों को देखें तो झांसी में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक चार मौतें हुईं हैं, जबकि इटावा, गोंडा, मिर्जापुर में दो-दो मौतें हुईं हैं।
झांसी में 45, ललितपुर में 72 घरों और झोपड़ियां क्षतिग्रस्त
इसके अलावा फिरोजाबाद, रायबरेली, औरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच में एक-एक मौतें हुई हैं। अगर घायलों पर नजर डालें तो झांसी में करीब छह लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा यूपी के मऊ में आकाशीय बिजली 100 घरों पर कहर बनकर टूटी है। झांसी में 45, ललितपुर में 72 घरों और झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं हैं।
Also Read : OMG : रॉड हुआ सीने के आर-पार फिर भी गेम खेलता रहा युवक
ये आंकड़े 3 सितंबर से 4 सितंबर की सुबह 11 बजे तक दर्ज किए गए हैं। यूपी में आकाशीय बिजली और बाढ़ से 16 मौतें हुई हैं जबकि प्रदेश में पांच सौ तैंतालिस मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
डीएम ने जारी किए हाईएलर्ट
इस संबंध में राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 6 सितंबर की शाम तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसे देखते हुए सभी जिलों के डीएम को भी एलर्ट पर रहने को कहा गया है।
यूपी के 16 जिले अब तक भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनमें बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, लखीमपुर खीरी समेत 6 जिलों में हालात गंभीर बने हुए हैं। भारी बारिश और बाढ़ के चलते यूपी में पिछले 24 घन्टों में 12 लोगों की मौत हुई है और इस सीजन में अब तक 225 से ज्यादा मौतें बाढ़ के चलते हुई हैं। उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के चलते यूपी में गंगा, राप्ती, घाघरा, शारदा नदियों में बाढ़ के हालात हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)