जेल में कैदियों की अय्याशी वाले मामले में जेल अधीक्षक सहित 6 निलंबित

0

यूपी की रायबरेली जिला जेल में कैदियों का अय्याशी वाले मामले में जेल अधीक्षक सहित 6 लोगों को निंलबित (suspended) कर दिया गया है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा था इस वीडियो में कैदियों के पास सिगरेट शराब और असलहे नजर आ रहे थे। इतना ही नहीं कैदी फोन पर भी बात करते नजर आ रहे थे। 

मामले में विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई

कैदियों द्वारा कथित रूप से शराब मंगवाने, जेलर को रिश्वत देने की बात कहने और किसी को धमकी देने का वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ कारागार अधीक्षक समेत छह अधिकारियों को सोमवार (26 नवंबर) को निलम्बित करने के साथ-साथ उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई।

गृह विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि रायबरेली जिला जेल के अंदर कैदियों द्वारा किसी को फोन करके शराब मंगवाने, किसी को धमकी देने और जेलर को रिश्वत देने की बात करने का वीडियो वायरल होने के मामले में जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ल, कारापाल गोविन्द राम वर्मा, उप कारापाल रामचन्द्र तिवारी, मुख्य जेल वार्डन लालता प्रसाद उपाध्याय, जेल वार्डन गंगाराम और शिवमंगल सिंह को निलम्बित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Also Read :  धमकी:वसीम रिजवी की फिल्म रिलीज हुई तो लगा देंगे आग

उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में दिखायी दे रहे चार बंदी अपराधियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उन्हें अन्य कारागारों में स्थानान्तरित कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, गत 21 नवम्बर को जेल में ली गयी सघन तलाशी के दौरान चार मोबाइल फोन सेट और एक सिमकार्ड बरामद किए जाने का मामला भी उसी मुकदमे में शामिल कर दिया गया है।

छह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है

उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर रविवार (25 नवंबर) को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा एक बार फिर जेल में तलाशी लिए जाने पर सिगरेट, लाइटर, माचिस, मिठाइयां तथा मेवे आदि खाद्य पदार्थ बरामद हुए थे। इस पूरे प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में वरिष्ठ जेल अधीक्षक समेत छह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

आपको बता दें कि वायरल वीडियो रायबरेली जिला जेल के बैरक नंबर 10 का बताया जा रहा है। जो 21 नवंबर से पहले का बताया जा रहा है। इसमें बंद अपराधी जेल में सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए सरकारी मशीनरी को आइना दिखा रहे हैं। यही नहीं इस वीडियो में जेल में बंद अपराधी फोन पर अपने साथी को 10 हजार रुपये में से 5 हजार रुपये एक जेल के अधिकारी को देने की बात कह रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More