यात्रीगण कृपया ध्यान दें !….1 जून से चलेंगी शिवगंगा-महानगरी एक्सप्रेस

0

लॉकडाउन में हजारों लोग अलग-अलग शहरों में फंसे हैं। लोगों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने 1 जून से पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसी के तहत वाराणसी से भी कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन होने जा रहा है, जिसमें शिवगंगा, महानगरी और साबरमती एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा कामायनी, महामना, ग़ाज़ीपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस को भी चलाने के लिए हरी झंडी मिल गई है।

सिर्फ ऑनलाइन टिकटों की बिक्री-

rail tickets online

टिकटों की बिक्री के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइन जारी की गई है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि सिर्फ ऑनलाइन टिकट की बुकिंग होगी। टिकट काउंटर से किसी तरह का टिकट नहीं दिया जाएगा। 1 जून से चलने वाली ट्रेनों में सिर्फ स्लीपर बोगियां ही लगेंगी। ट्रेन में वातानुकूलित बोगियां नहीं लगेगी। ये ट्रेनें 1 जून से 12 जून तक श्रमिक एक्सप्रेस की तर्ज पर चलाई जाएंगी।

कुछ ट्रेनों का हुआ रुट डायवर्जन-

railway recruitment board

रेलवे मंत्रालय की ओर से मिले पत्र के बाद रेलवे बोर्ड ने उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे को प्रमुख ट्रेनों के संचालन के लिए पत्र भेजा है। रेलवे बोर्ड से मिले पत्र के बाद प्रमुख ट्रेनों के संचालन की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। दूसरी तरफ अत्यधिक दबाव के मद्देनजर गाज़ियाबाद, झांसी और आनंद विहार से चली तीन ट्रेनों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन डायवर्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में फिर शुरू हुई ई-पास की व्यवस्था, ऐसे करें आवेदन

यह भी पढ़ें: वाराणसी में कोरोना ने ली चौथी जान, बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर की हुई मौत

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More