SSR Death Anniversiry: निदा फाज़ली का शेर पोस्ट कर सुशांत की याद में भावुक हुईं बहन श्वेता

0

टेलीविजन जगत में धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के आज 2 साल पूरे हो चुके हैं. आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि है. 2 साल पहले 14 जून, 2020 को ही उनके अचानक हुई मौत की खबर आई थी. जिसके बाद से उनके परिवार और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट गया था. सुशांत अपने पिता और बहनों के काफी करीब थे. उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपने भाई सुशांत को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर निदा फाज़ली का शेर लिखते हुए एक इमोशनल पोस्ट किया है. टेलीविजन से बॉलीवुड इंडस्ट्री के सफर के दौरान सुशांत ने कई हिट फिल्में भी दी थी. मौत के बाद उनकी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जोकि उनकी आखिरी फिल्म थी.

Shweta Singh remembers brother Sushant on his 36th birth anniversary. Watch  - Hindustan Times

श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा ‘आपको दुनिया से गए दो साल हो गए हैं लेकिन जिन मूल्यों और सिद्धांतों के लिए आप हमेशा खड़े रहते थे, आज आप उस वजह से अमर हो गए हैं. दया, करुणा और सबके लिए प्यार आपके गुण थे. आप सभी के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे. हम आपके सम्मान में आपको गुणों और आदर्शों का लगातार पालन करते रहेंगे. आपने दुनिया को बेहतर के लिए बदला है और आपके न रहने पर हम इसे लगातार जारी रखेंगे.’

Bollywood News at eBioPic: US based sister of Sushant Singh Rajput flying  to India on June 16 worried about 7-day quarantine period | Sushant's  sister, who lives in America, will leave for

जलते दीपक की इमोजी के साथ श्वेता ने लिखा आइये हम सब आज दीप जलाएं और किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए निस्वार्थ भाव से काम करें. पोस्ट पर नीचे श्वेता ने निदा फ़ाज़ली का शेर भी लिखा ‘घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यु कर ले, किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाये !’ इसके बाद उन्होंने हैशटैग के साथ फॉरएवर सुशांत भी लिखा.

बता दें 2 साल पहले 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था. जिसके बाद उनकी याद में पटना स्थित उनके घर को एक स्मारक के रूप में तब्दील कर दिया गया था. जिसमें उनकी दूरबीन, किताबें, फ्लाइट सिम्युलेटर, गिटार और अन्य सामान शामिल था. सोशल मीडिया पर अक्सर सुशांत को किसी न किसी वजह से याद किया जाता है. आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर ट्विटर पर #बायकॉटबॉलीवुड ट्रेंड कर रहा है. अभी तक ये बात आज तक साबित नहीं हो पाई है कि सुशांत को मारा गया था या उन्होंने आत्महत्या की थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More