स्तन कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए गाया टॉपलेस गाना

0

कुछ दिनों पहले विंबलडन के फाइनल में अंपायर से हुई कहा-सुनी को लेकर टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स ने दुनियाभर में सनसनी मचा दी थी। अब सेरेना का एक गाना रिलीज हुआ है जिसने इंटरनेट पर हलचल मचाई हुई है। उन्होंने स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए टॉपलेस(topless) वीडियो शेयर किया जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़े- विवेक तिवारी हत्या : पत्नी ने सीएम से मांगा नौकरी और एक करोड़ का मुआवजा

सेरेना विलियम्स ने रविवार को ‘I Touch Myself’ गाना शेयर कया। उन्होंने यह गाना खुद गाया है जो 1991 के हिट ऑस्ट्रेलियन बैंड The Divinyls’ का वर्जन है। इंस्टाग्राम पर डाले गए इस वीडियो में सेरेना ने अपने स्तनों को हाथ से ढका हुआ है और वह ब्रेस्ट कैंसर नेटवर्क ऑस्ट्रेलिया के समर्थन में गा रही हैं।

सेरेना ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, इस बार स्तन कैंसर जागरूकता माह पर मैंने द डिविनिल्स के वैश्विक हिट ‘आई टच माइसेल्फ’ को रिकार्ड किया, जिससे कि महिलाओं को याद दिलाऊं कि वे नियमित रूप से स्वयं का निरीक्षण करें।” उन्होंने कहा, ”हां, ऐसा करते हुए मैं असहज हुई, लेकिन मैं ऐसा करना चाहती थी क्योंकि यह पूरी दुनिया की औरतों के लिए एक मुद्दा है। जल्दी पता चलना महत्वपूर्ण है- इससे काफी सारी जानें बचाई जा सकती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More