पहले किया रोमांस अब करेंगे कन्यादान

anup jasleen

बिग बॉस 12 के घर में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी काफी चर्चित रही। बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा अपनी कथित ‘गर्लफ्रेंड’ जसलीन मथारू के साथ पहुंचे थे। हालांकि घर से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने जसलीन को अपनी बेटी बताया था।

https://www.instagram.com/p/B_hyk6oHqVV/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

हाल ही में जसलीन ने चूड़ा और सिंदूर में एक फोटो शेयर की थी। फोटो को तो देखकर जसलीन मथारू की अनूप जलोटा से शादी की खबरें तेज हो गईं। लेकिन इस मामले पर अब अनूप जलोटा ने सारी बातें साफ कर दी हैं।

अनूप ने बताई सच्चाई-

अनूप जलोटा ने बताया है कि जसलीन मथारू उनके लिए बेटी जैसी है। इस तरह से शादी की सारी अफवाहों पर विराम लग गया है। एक वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने बताया कि जसलीन उनकी बेटी की तरह है और वो उसके लिए लड़का खोज रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘दोबारा मत शुरू हो जाइए! जसलीन से शादी, मेरे लिए खुद एक खबर है। मैं और उनके पिता उनके लिए एक सुयोग्य वर की तलाश में हैं। मैंने उनके एक पंजाबी लड़का बताया है जो कनाडा में रहता है। अभी कुछ भी पक्का नहीं हुआ है।’

आगे उन्होंने कहा, ‘मैंने बिग बॉस से बाहर आते ही कहा था कि मैं उनका कन्यादान करूंगा और मैं करूंगा। वह मेरी स्टूडेंट हैं और मेरी बेटी जैसी हैं।’

क्या है फोटो का सच-

https://www.instagram.com/p/B_ht1z_H7TI/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

कुछ दिन पहले ही जसलीन मथारू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह चूड़ा और सिंदूर में नजर आ रही थीं। इसे लेकर जसलीन ने कहा, ‘मैं शादी करने के मूड में हूं लेकिन अभी सही लड़के की तलाश में हूं।’

जसलीन ने कहा, ‘मेरे दिल की घंटी नहीं बजी अब तक। मैं चुपके से सॉन्ग का म्यूजिक वीडियो शूट कर ही थी। इसलिए मैंने नवविवाहिता की तरह कपड़े पहने हुए थे, और मैं उसमें हनीमून पर थी। लेकिन मुझे नहीं पता था कि इतना हंगामा हो जाएगा।’

यह भी पढ़ें: भजन सम्राट अनूप जलोटा को डेट कर रही हैं ये हॉट सिंगर! , देखे फोटोज

यह भी पढ़ें: लो भईया, अनूप जलोटा और जसलीन का हो गया ब्रेकअप !

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)