आगरा के छह मरीजों में कोरोना वायरस के पॉजीटिव होने के संकेत
दो भाई दिल्ली के एक रिश्तेदार परिवार के साथ इटली गए थे
आगरा के छह मरीजों में कोरोना वायरस के पॉजीटिव होने की जानकारी सामने आयी है। जिला अस्पताल में सोमवार को 13 लोगों की जांच हुई थी। जांच के सेंपल लखनऊ भेजे गए। जहाँ से रिपोर्ट पॉजीटिव आई फिलहाल दो लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर लिया गया है।
दो भाई दिल्ली के एक रिश्तेदार परिवार के साथ इटली गए थे
दअरसल आगरा के कारोबारी दो भाई दिल्ली के एक रिश्तेदार परिवार के साथ इटली गए थे। 25 फरवरी को वे परिवार सहित वापस वापस लौटने के बाद दिल्ली परिवार के एक सदस्य को सर्दी जुकाम हुआ। शक होने पर जांच कराई तो कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
जिला अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे
ये बात जब आगरा निवासी परिवार को पता चली तो संदेह के चलते वे भी जिला अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे जहाँ रैपिड रिस्पोंस टीम ने 13 लोगों की स्क्रीनिंग की और इन सभी के सेंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे। मंगलवार को आई रिपोर्ट में 13 लोगों में से 6 लोगों के रिपोर्ट पॉजीटिव निकली। स्थानीय मेडिकल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है और अन्य सदस्यों की भी निगरानी की जा रही है।
6 मेम्बर में थोड़े सिम्टम्स थे
डॉ मुकेश वत्स CMO आगरा ने बताया कि एक ही फैमिली के दो मेम्बर इटली गये थे। वहाँ से हमारे पास इन्फॉर्मेशन आई क्योंकि इटली और ईरान आज की डेट में काफी इंफैकसियस कन्ट्रीज माने जा रहे हैं। हमने उनको हाईली सस्पेक्ट मानते हुए उनमें 6 मेम्बर में थोड़े सिम्टम्स थे, सिंपल खांसी जुकाम के …. उनमें से दो लोगों को एडमिट किया था। फिर 6 को सफदरजंग दिल्ली भेज दिया है एम्बुलेंस से। हमारे यहाँ कोई दिक्कत नहीं है हमारे यहाँ सफिसीएन्ट व्यवस्था है।