VIDEO : बाइक चलाते वक्त नहीं पहना था हेलमेट, पुलिस ने लात-घूंसों से पीटा
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सिपाही एक व्यक्ति को लात-घूसों से पीटते दिख रहे हैं।
दरअसल व्यक्ति को कथित तौर पर यातायात उल्लंघन करने को लेकर व्यक्ति को दो पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा। इस दौरान अपने चाचा के साथ होती मारपीट पर उनके भतीजा वहां खड़ा होकर रोता रहा लेकिन फिर भी पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा।
इस दौरान युवक पुलिसकर्मियों से हाथ जोड़कर उसे माफी मांगता रहा लेकिन चौकी इंजार्च ने उसकी एक न सुनी। घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिसकर्मी निलंबित-
वायरल वीडियो के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह ने आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया साथ ही जांच के भी आदेश जारी किए।
बता दें कि सिद्धार्थनगर के खेसरहा थाने के सकारपार पुलिस चौकी पर तैनात एसआई देवेंद्र मिश्रा और उनके सहयोगी मुख्य आरक्षी महेंद्र प्रसाद ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा।
बताया जा रहा है कि उसके गलती केवल इतनी ही थी कि वो बिना हेलमेट लगाए मोटर साइकिल चला रहा था।
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी धर्मवीर सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।
यह भी पढ़ें: चलती कार में आग लगने से हड़कंप, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
यह भी पढ़ें: मासूम छात्रा से स्कूल के बाथरूम में हैवानियत, 15 दिन बाद टूटी पुलिस की नींद