सिद्धारमैया ने नामांकन में दी गलत जानकारी, बीजेपी बोली रद्द हो नामांकन
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच हर मोर्चे पर जोर-आजमाइश चल रही है। ताजा विवाद कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के चुनावी नामांकन के लिए दिए गए ऐफिडेविट को लेकर पैदा हो गया। दरअसल सिद्धारमैया(Siddaramaiah) पर आरोप है कि उन्होंने अपने ऐफिडेविट में लिखा है कि उनकी ना कोई ई-मेल आईडी है और ना ही फेसबुक-ट्विटर पर कोई अकाउंट है। इसी बात को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है क्योंकि सिद्धारमैया(Siddaramaiah) का ट्विटर और फेसबुक पर वेरिफाइड अकाउंट है और वह उस पर खासा सक्रिय भी रहते हैं।
केंद्रीय मंत्री नामांकन खारिज करने की उठाई मांग
केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के पूर्व सीएम सदानंद गौड़ा ने सिद्धारमैया(Siddaramaiah) का नामांकन खारिज करने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘बतौर सीएम उनकी यह जिम्मेदारी है कि वह एक आदर्श स्थापित करें। मगर वह जब खुद झूठी जानकारी देते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।’
Sri @siddaramaiah nomination must be rejected for providing wrong information to EC in his affidavit.Despite having verified FB and Tweeter account . Congress never respected Democratic institutions including CJI ,SC ,& now EC they always go scot free despite mistake pic.twitter.com/YcoeSMecYu
— Sadananda Gowda (@DVSadanandGowda) April 22, 2018
Also Read : मोदी के मंत्री का विवादित बयान, रेप की 1-2 घटनाएं हो जाती हैं बात का बतंगड़ न बनाएं
फेसबुक और ट्विटर पर लाखों फॉलोअर हैं
बता दें कि सिद्धारमैया का फेसबुक और ट्विटर दोनों प्लैटफॉर्म्स पर वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट है। फेसबुक पर जहां उनके 1 लाख 72 हजार फॉलोअर्स हैं, तो वहीं ट्विटर पर करीब 1 लाख 39 हजार फॉलोअर्स हैं।