दरोगा ने प्रेमिका को मारी गोली और सड़क पर छोड़ हुआ फरार, एक साल पहले हुई थी फेसबुक से दोस्ती

दरोगा संदीप दहिया

 

समाज की सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले पुलिसकर्मी ही कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। एक दरोगा की करतूत ने पूरे पुलिस विभाग को शर्मसार कर दिया है। रविवार शाम एक दरोगा द्वारा अपनी प्रेमिका को गोली मारने का मामला सामने आया है। घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दरोगा ने अपनी सर्विस पिस्टल से लड़की को गोली मारी है और घायल लड़की एसआई की प्रेमिका है। गोली मारने वाले दरोगा का नाम संदीप दहिया है और वो गोली मारने के बाद से फरार चल रहा है। फिलहाल, अलीपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

अपनी सर्विस पिस्टल से दरोगा ने प्रेमिका को मारी गोली

खबरों के मुताबिक, रविवार शाम दिल्ली पुलिस के एक दरोगा संदीप दहिया ने अपनी कार में सर्विस पिस्टल से प्रेमिका को गोली मार दी। प्रेमिका को तीन गोली मारी गई हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दरोगा लड़की को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। तभी शाहबाद डेयरी थाने के एसआई वहां से गुजर रहे, जिन्होंने युवती को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

आरोपी दरोगा की पहचान संदीप दहिया के रूप में हुई है। वह वर्ष 2010 में दिल्ली पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुआ था। वर्तमान समय में उसकी तैनानी लाहौरी गेट थाने में है। अलीपुर थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।

कहासुनी के बाद दरोगा ने प्रेमिका को मारी तीन गोलियां!

दरअसल, मामला दिल्ली के अलीपुर इलाके का है। पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला कि दरोगा का अपनी पत्नी के साथ विवाद के चलते वह उससे अलग रह रहा था। जिसके बाद शाहदरा की रहने वाली एक युवती से फेसबुक के जरिए दरोगा की दोस्ती हो गई। उसके बाद वह एक-दूसरे से मिलने लगे और दोनों के बीच प्यार हो गया।

रविवार को संदीप युवती को कार से अलीपुर की ओर ले जा रहा था। कार में किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि संदीप ने उसे गोली मार दी और जीटीके रोड पर साई मंदिर के पास छोड़कर फरार हो गया। तभी मंदिर के पास गुजर रहे शाहबाद डेयरी थाने के दरोगा जयवीर ने युवती को घायल देखकर उसे अपनी कार से पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

एक साल से थी दोनों के बीच दोस्ती

अस्पताल जाने के दौरान घायल युवती ने एसआई जयवीर को बताया कि उसे दिल्ली पुलिस के दरोगा संदीप दहिया ने गोली मारी है। वह लाहौरी गेट थाने में तैनात है। उनके बीच एक साल से दोस्ती थी। उसने बताया कि संदीप का अपनी पत्नी के साथ विवाद था, जिसकी वजह से वह पत्नी से अलग रह रहा था। कार में उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और फिर उसने युवती को गोली मार दी।

समय से अस्पताल पहुंचने से बच गई युवती की जिंदगी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समय से अस्पताल पहुंच जाने की वजह से युवती की जिंदगी बच गयी है।

यह भी पढ़ें: यूपी के दरोगा को बेखौफ बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

यह भी पढ़ें: IPS अधिकारी ने पत्नी के साथ की दरिंदगी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यह भी पढ़ें: एक सिपाही पर 2100 लोगों की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी, दिन-रात करते हैं मेहनत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)