बॉडी-बिल्डिंग में मुंबई की श्वेता राठौर जीत चुकी हैं गोल्ड मेडल
शरीर को स्वस्थ और सुडौल बनाने के लिए लड़के जिम में जाकर मसल्स बनाते हैं लेकिन इस मामले में लड़कियां भी किसी से कम नहीं हैं। ऐसी बहुत-सी महिला बॉडी बिल्डर हैं जिन्होंने बॉडी बिल्डिंग में कई नेशनल अवार्ड जीते हैं।
बॉडी बिल्डर बनने के लिए इनमें से कुछ ने अपनी नौकरी छोड़ दी और कई महिलाएं बतौर मॉडलिंग करती थी। बॉडी बिल्डर श्वेता राठौर मुंबई की रहने वाली हैं। वह एक मॉडल रह चुकी हैं। श्वेता ने मिस मुंबई, मिस महाराष्ट्र और मिस इंडिया का खिताब जीता है।
श्वेता ने नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप मेें गोल्ड मेडल जीता और एक सिल्वर मैडल भी अपने नाम कर चुकी है। इन्होंने इंजीनियर की पढ़ाई की है लेकिन श्वेता को शुरू से ही बॉडी बिल्डर बनने का शौक था। श्वेता के पिता उनके इस शौंक के खिलाफ थे लेकिन वह पढ़ाई के बहाने जिम जाया करती थी
हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली श्वेता मेहता ने बॉडी बिल्डिंग के लिए आईटी की नौकरी छोड़ दी। हाल ही में वह रियलिटी शो रोडीज में कंटेस्टेंट सेलेक्ट हुई। इसमें ऑडिशन के लिए श्वेता ने रोडीज के जज और क्रिकेटर हरभजन सिंह को अपने कंधे पर उठा लिया। 2016 में वह एशियन चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
यास्मीन चौहान मनक
यास्मीन चौहान उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। 2016 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया। यास्मिन बचपन से काफी पतली थी। इसके लिए उन्होंने काफी इलाज भी करवाया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। 17 साल की उम्र से यास्मीन ने जिम जाना शुरू कर दिया। जहां से उन्हें बॉडी बनाने का शौंक लगा। इनकी शादी हो चुकी है और यास्मीन अपने पति के साथ गुड़गांव में रहती हैं। इसके अलावा यास्मीन खुद का एक जिम चलाती है जहां वह जिम ट्रेनर के तौर पर काम करती है।
अंकिता सिंह
बॉडी बिल्डर और फिटनेस मॉडल अंकिता सिंह यूपी के सोनभद्र की रहने वाली है। बॉडी बिल्डिंग के साथ अंकिता बेंगलुरू में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग की जॉब भी करती हैं। बचपन से ही अंकिता को कुश्ती लड़ने का बहुत शौंक था। घरवालों का स्पॉर्ट न मिलने के कारण भी उन्होंने बॉडी बिल्डिंग में अपना करियर बनाया। अंकिता 5 नेशनल अवार्ड जीत चुकी है। इसके अलावा इन्होंने 8 इंटरनेशनल इवेंट्स में हिस्सा भी लिया।