IND vs NZ कानपुर टेस्ट: धोनी-विराट से आगे निकलकर श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में बनाया ये खास रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, विराट कोहली को भी पहले टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। इस मैच में विराट कोहली की जगह डेब्यू कर रहे खतरनाक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेलते हुए पहले टेस्ट मैच में शतक लगा दिया है। इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
श्रेयस अय्यर का शानदार शतक:
टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह खेल रहे श्रेयस अय्यर ने ने 171 गेंदों पर 2 छक्के और 13 चौके की मदद से धमाकेदार 105 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर 16 वें भारतीय बन गए हैं और घर में शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। भारत की तरफ से खेलते हुए सबसे पहले लाला अमरनाथ ने शतक लगाया था। वहीं शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 187 रन की पारी खेली थी। वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने भी डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया है।
For the first time since October 2018, India have a centurion on Test debut!
Take a bow, @ShreyasIyer15 👏#WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/Q8u86JCyoI
— ICC (@ICC) November 26, 2021
बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं अय्यर:
बता दें भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने श्रेयस को भारत के टेस्ट क्रिकेटर नंबर 303 की कैप थमाई। श्रेयस अय्यर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर यहां तक का सफर तय किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका स्ट्राइक 81.54 का है और औसत 52.18 का है, जो काफी शानदार है। अय्यर को भारतीय टीम से खेलने का मौका तब मिला जब पहले टेस्ट से विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत बाहर हो गए।
पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ कानपुर टेस्ट: टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने मचाया तहलका, रहाणे-पुजारा नाकाम
यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)