आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर लेकिन कंधे की चोट के कारण वह इस साल के सीजन के पहले चरण से चूक गए थे। जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को टीम की कमान सौपी थी। ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम ने कोरोना के कारण टूर्नामेंट को रोके जाने से पहले बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर अंक तालिका में पहले स्थान पर थी।
आईपीएल के दूसरे चरण में अय्यर की वापसी हुई और माना जा रहा था कि उन्हें ही कप्तानी सौंपी जाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। टीम प्रबंधन ने पंत को कप्तान बनाए रखा। अब बुधवार (22 सितंबर) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद ऋषभ पंत को कप्तान बनाए जाने को लेकर श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करना पसंद है, लेकिन वह टीम प्रबंधन के पंत को 2021 सत्र के आखिर तक कप्तान बनाए रखने के निर्णय का सम्मान करते हैं।
मैनेजमेंट का फैसला सही:
आईपीएल के पहले चरण के ब्रेक के बाद दूसरा चरण फिर से शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर ने टीम में वापसी की, लेकिन मैनेजमेंट ने पंत से कप्तानी नहीं छीनी। हैदराबाद के खिलाफ 47 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह टीम की नीति को समझते हैं इससे उन्हें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं है। अय्यर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
“जब मुझे कप्तानी दी गई थी, तो मेरे निर्णय लेने और स्वभाव का स्तर बहुत अच्छा था। पिछले दो वर्षों में मुझे इसका फायदा हुआ। फ्रैंचाइजी ने जो भी निर्णय लिया है, मैं इसका सम्मान करता हूं। रिषभ आईपीएल सीजन के शुरुआत से अच्छी तरह से टीम का नेतृत्व कर रहा है। टीम मैनेजमेंट ने सोचा कि उसे सीजन के अंत तक जारी रखा जाना चाहिए और मैं इस निर्णय का पूरी तरह सम्मान करता हूं।”
टीम की जीत में देना चाहते हैं योगदान:
श्रेयस अय्यर ने कहा कि वापसी के बाद पहले ही मैच में टीम की जीत में योगदान देना “वास्तव में अच्छा अहसास” है। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं संतुष्ट हूं क्योंकि रन बनाने की भूख अभी बढ़ी है और आगे भी खेले जाने वाले हर मैच के लिए भूख बढ़ती जा रही है, इसलिए हां, संतुष्ट नहीं हूं।
यह भी पढ़ें: हिंदुस्तान के सबसे शातिर चोर की कहानी, बन बैठा जज और दे दी सैकड़ों कैदियों को जमानत
यह भी पढ़ें: जानें हिंदू धर्म के अखाड़ों की कहानी, कैसे बनता है आम आदमी संत और महंत?