₹2000 के नोटों की सप्लाइ RBI ने घटाई
हाल के हफ्तों में 2000 रुपये के नोटों की बहुत अधिक तंगी ने बैंकरों और एटीएम ऑपरेटरों को मुश्किल में डाल दिया है, जो पहले ही देश के कई इलाकों में नकदी की उपलब्धता कम होने की स्थिति से जूझ रहे हैं। उनका कहना है कि नकदी का इस्तेमाल बढ़ने और उसकी होर्डिंग के कारण तंगी की स्थिति बन रही है।
₹2000 के नोट नहीं होने से भारी परेशानी
बैंकरों और एटीएम सर्विस देने वालों का कहना है कि सर्कुलेशन में 2000 रुपये के नोटों की संख्या में बहुत कमी आई है। आरबीआई की ओर से नए नोटों की आपूर्ति हाल के सप्ताहों में घटी है। इससे यह अटकल लगने लगी है कि ज्यादा वैल्यू के नोटों का सर्कुलेशन घटाने के लिए जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है।
SBI को RBI 500 के नए नोट दे रही
एसबीआई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नीरज व्यास ने कहा, ‘अभी हमें आरबीआई से हाई वैल्यू करंसी में 500 रुपये के नोट मिल रहे हैं। 2000 रुपये के नोट हमारे काउंटर्स पर रीसर्कुलेशन के जरिए आ रहे हैं।’ एसबीआई के देश में लगभग 58,000 एटीएम हैं। एसबीआई ने अपने कुछ एटीएम में 2000 रुपये के नोटों के करंसी कैसेट्स को 500 रुपये के नोटों के लिए रीकैलिब्रेट भी किया है ताकि एटीएम में ज्यादा कैश रखा जा सके। इस मामले में कॉमेंट के लिए आरबीआई को भेजी गई ईमेल का जवाब नहीं मिला।
500 के नोट सप्लाइ होने से किलल्त होगी खत्म
हालांकि, आरबीआई 500 रुपये के नोट सप्लाइ कर रहा है ताकि पिछले साल नोटबंदी के दौरान दिखी कैश क्राइसिस जैसी स्थिति न बने। बैंकरों का कहना है कि ऐसा करना आरबीआई की इस स्ट्रैटेजी का हिस्सा हो सकता है कि सर्कुलेशन में हाई-वैल्यू करंसी के टोटल अमाउंट पर कंट्रोल रखा जाए।