दुर्गापूजा का चंदा मांगने पर दुकानदारों ने फेंका तेजाब, 5 लोग जख्मी…
बिहार की राजधानी पटना से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर नवरात्रि की दौरान दुर्गा पूजा का चंदा मांगने पहुंचे युवकों का सर्राफा दुकानदार से विवाद हो गया. इसके बाद यह विवाद इतना बढ़ गया कि, आरोपी दुकानदार ने तेजाब से भरी बोतल चंदा मांग रहे युवकों पर फेंक दी. जिससे 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. वही इस घटना की जानकारी होने पर मामला दर्ज कर लिया गया है, यह मामला पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र के लोदी कटरा पुलिस चौकी के पास का बताया जा रहा है. पुलिस चौकी से कुछ दूर ही मां दुर्गा की मूर्ति बैठाई गई है, सोने की दुकान पुलिस चौकी के पास है. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.
किस बात पर शुरू हुआ विवाद ?
जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे के आसपास सर्राफा की दुकान पर कुछ युवक दुर्गा पूजा का चंदा मांगने के लिए गए थे, लेकिन चंदा देने को लेकर उन लोगों के बीच में विवाद शुरू हो गया और फिर यह विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने युवकों पर तेजाब की बोतल फेंक दी. दुकानदार की इस हरकत पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा है और उन्होने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं आक्रोशित भीड़ ने आरोपी दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगा दी, ऐसे में देखते देखते ही पूरी स्कूटी जलकर राख हो गयी.
इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही फायर यूनिट की टीम मौके पर पहुंची, तब तक स्कूटी पूरी तरह से जल गई थी. सर्राफा दुकानदार को पुलिस पदाधिकारी प्रभात रंजन ने गिरफ्तार कर लिया और घायल अमन और साहिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हादसे में जख्मी हुए युवक अमन और साहिल की मौसी ने बताया है कि, ”तेजाब फेंकने से 5 लोग घायल हो गए हैं. खाजेकला थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि दो बजे दोपहर में जानकारी मिली. इसके बाद वारदात की जगह पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया हैं.”
Also Read: तमिलनाडु में भीषण रेल हादसा, 12 डिब्बे हुए बेपटरी..
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी सर्राफा दुकानदार से पूछताछ की जा रही है, वही घायल युवकों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. वही शुरूआती जांच में मालूम हुआ है कि, तेजाब सर्राफा दुकानदार द्वारा ही फेंका गया है, जिसमें पांच लोग जख्मी हुए है. जिनमें से दो की पहचान साहिल और अमन कुमार के तौर पर की गयी है, वही पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं जांच करने का प्रयास कर रही है.