जम्मू और कश्मीर में सेना को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। यहां के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। ये चारों हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी हैं। इसके साथ ही शोपियां में पिछले 24 घंटों में 9 आतंकी मारे गए हैं।
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के रेबन इलाके में कल 5 आतंकवादी मारे गए थे। आतंकियों से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले के दक्षिण कश्मीर के पिंजुरा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आधी रात से शुरू हुई मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार दिया गया है। इस मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए हैं लेकिन मामूली चोटें आई हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद आज सुबह दक्षिण कश्मीर में जिले के पिंजोरा क्षेत्र में एक घेरा और तलाशी अभियान चलाया।
इस दौरान आतंकियों ने एक खोज दल के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने इसकी जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए।
अधिकारी ने कहा कि चार शव बरामद कर लिए गए हैं और उनकी पहचान की जा रही है जबकि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है।
यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 3 आतंकवादी ढेर
यह भी पढ़ें: दमदार: सुरक्षा बलों ने लश्कर के चार आतंकियों को मार गिराया
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]