शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। सेना ने यह जानकारी दी है।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शोपियां के दारमदोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि अभियान में चार आतंकवादी मारे गए।
उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है।
सुरक्षाबलों ने लिया पुलवामा का बदला-
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 18 जून को सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को भी मार गिराया था। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पुलवामा हमले के आरोपियों को मौत के घाट उतारा था।
उनमें से एक की पहचान सज्जाद मकबूल भट के रूप में हुई है, जिसने फरवरी में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले की आत्मघाती बमबारी में इस्तेमाल विस्फोटक से भरे वाहन की व्यवस्था की थी। दूसरा आत्मघाती हमलावर का हैंडलर तौसीफ था।
यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने लिया पुलवामा का बदला, मुठभेड़ में मेरठ निवासी मेजर शहीद
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को बड़ा झटका, FATF की ग्रे सूची में रहेगा बरकरार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)