शोध में चौंका देने वाला खुलासा, आपका टैटू बन सकता है ब्लड कैंसर की वजह…

0

आज कल तो, टैटू बनवाने का मानो दौर सा चल पड़ा है. हर दूसरा इंसान टैटू बनाए हुए नजर आ रहा है. अब ट्रेंड है तो लोग आंखे बंदकर के बस इसको फॉलो किए जा रहे हैं. यदि आपने भी टैटू बनवाया है या भविष्य में टैटू बनवाने की इच्छा रखते हैं तो, यह खबर आपके लिए होने वाली है. क्यों आज हम एक शोध में हुए टैटू को लेकर चौंका देने वाले खुलासे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें इस बात का दावा किया गया है कि, आप के शरीर का टैटू ब्लड कैंसर की वजह बन सकता है. क्योंकि, टैटू से लिंफोमा बढने का 21 प्रतिशत रिस्क होता है.

शोध में किया गया टैटू से ब्लड कैंसर दावा

मेडिकल न्यूज टुडे के अनुसार, स्वीडन स्थित लिंड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा टैटू से होने वाले नुकसान को लेकर शोध किया गया था, जिसमें यह बात सामने आयी है कि, टैटू से ब्लड कैंसर होने का खतरा रहता है. शोधकर्ताओं ने 2007 से 2017 यानी 10 साल तक स्वीडिश नेशनल कैंसर रजिस्टर का अध्ययन किया. जिसमें 20 से 60 वर्ष के लोगों को शामिल किया गया था. इसमें पाया गया कि, टैटू बनवाने वाले लोगों और न बनवाने वाले लोगों में टैटू वाले लोगों का लिंफोमा का खतरा 21 प्रतिशत अधिक था.

जिन लोगों ने पिछले दो वर्षों में टैटू बनाए थे, उनमें लिंफोमा का खतरा 81% अधिक था. इसके साथ ही शोधकर्ताओं का कहना है कि, आखिर टैटू के लिए किस स्याही और कैमिकल का इस्तेमाल होता है, जो लिंफोमा के खतरे को बढता है. हालांकि, दोनों के बीच कनेक्शन होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है.

Also Read: ठंडे पानी में मिलाकर पीते हैं गर्म पानी तो तत्काल इसे छोड़े, जाने इसके पीने के नुकसान ?

इन बातों का रखें ध्यान

ऐसे में यदि आप टैटू के काफी शौकीन हैं या टैटू बनवाने की इच्छा रखते हैं तो, इतनी भी चिंता वाली बात नहीं है. यदि आप टैटू बनवाना ही चाहते हैं तो, इसके लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखने की आवश्यकता है. जिसमें आप किसी प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट से ही टैटू बनावाएं, इसके साथ ही हाइजीन का पूरा ख्याल रखें और टैटू मशीन पूरी तरह साफ होनी चाहिए. इसके अलावा हमेशा अच्छे ब्रांड का इंक प्रयोग करवाएं, लोकल क्वालिटी वाले इंक से टैटू कभी बनवाएं. इसके साथ ही अगर आपको कोई त्वचा संबंधित दिक्कत है तो, त्वचा रोग विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही टैटू बनवाएं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More