आरजेडी को झटका, पूर्व सांसद ने दिया इस्तीफा

0

बिहार: देश में लोकसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान संपन्न हो जाने के बाद बिहार में लालू यादव को बड़ा झटका लगा है. RJD

(आरजेडी ) के नेता पूर्व सांसद रामा सिंह ने आज पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रामा सिंह ने पार्टी के राष्ट्री्य अध्यक्ष को त्याग पत्र सौंप दिया है. हाल ही में वह RJD (आरजेडी) में शामिल हुए थे. कहा जा रहा है कि वह अब चिराग पासवान की पार्टी LJP में शामिल हो सकते हैं.

टिकट के चलते थे नाराज…

जानकारी मिल रही है कि रामा सिंह लोकसभा सीट का RJD से टिकट न मिलने पर नाराज थे. वहीँ, जानकारों का कहना है कि रामा सिंह शिवहर और वैशाली से टिकट काटे जाने से नाराज थे. वहीँ, दूसरी तरफ उनको इस बार पार्टी ने कहीं से टिकट नहीं दिया है.

LJP में हो सकते हैं शामिल…

बता दें कि रामा सिंह बिहार की राजनीति में खासा प्रभाव रखने वाले नेता रहे हैं. रामा सिंह 5 बार विधायक और एक बार सांसद भी रहे हैं. रामा सिंह LJP का साथ छोड़ कर RJD में शामिल हुए थे. LJP में रहते उनका रामविलास के अच्छा खासा संबंध था. कहा जा रहा कि जब RJD ने वैशाली से मुन्ना शुक्ला को टिकट दिया तब से रामा सिंह की नाराजगी उभर कर सामने आई थी.

कौन है रामा सिंह?..

बता दें कि रामा सिंह बिहार के वैशाली से सांसद रहे हैं. उन्होंने LJP में रहते हुए 2014 का लोकसभा चुनाव जीता था. तब रामा सिंह ने RJD के रघुवंश प्रताप सिंह को करीब 1 लाख वोटों से हराया था. आपराधिक छवि के चलते उन्हें राजपूत समर्थन प्राप्त होता है.

फेससिटिंग के बारे में जानें जरूरी बातें, वरना हो सकती है मुश्किल

LJP से 2015 में दिया था इस्तीफा…

बता दें कि सितम्बर 2015 में रामा सिंह ने रामविलास की पार्टी पर संगठन में लोकतंत्र ख़त्म हो जाने का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया था. रामा सिंह पर दर्जनों मुकदमें दर्ज है जिसमें ह्त्या, अपहरण और रंगदारी के मामले शामिल है. इतना ही नहीं वह महनार विर्वाचन क्षेत्र से कई बार विधायक भी रह चुके हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More