SHO साहब लूट ले गए लूट का समान, कमरे में मिली 50 किलो चांदी…

0

जब रक्षक ही लुटेरे बन जाए तो आप किस पर भरोसा करेंगे. ऐसा ही एक मामला कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर से सामने आया है. जहां पर इंस्पेक्टर, दरोगा व एक हेड कांस्टेबल ने 4 दिन पहले कार का पीछा करके औरैया कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी से 50 किलो चांदी लूट ली।

पुलिस ने सर्राफा कारोबारी को लूटा…

दरअसल आगरा के सर्राफा कारोबारी मनीष सोनी मंगलवार रात चांदी लेकर फतेहपुर से आगरा जा रहे थे. तभी गुप्त सूचना पर भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह ने दरोगा चिंतन कौशिक व हेडकांस्टेबल रामशंकर को उनके पीछे लगा दिया. कुछ अन्य लोगों की मदद से औरैया सीमा में व्यापारी को रोककर चांदी लूट ली. और वहां से भाग निकले. डर के कारण कारोबारी ने एक दिन बाद यानि बुधवार को औरैया पुलिस को इसकी सूचना दी।

6 जून को दिया घटना को अंजाम…..

बांदा के रहने वाले मनीष सोनी उर्फ सागर पेशे से सर्राफ हैं. उन्होंने तहरीर दी कि 6 जून को क्रेटा गाड़ी से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से औरेया जा रहा था. कार में मामा का लड़का रवि, भाभी सोनाली, उनकी बेटी आशी बैठे थे. कार को ड्राइवर जगनन्दन चला रहा था. करीब 2.20 बजे सड़क पर स्कॉर्पियों कार खड़ी थी. पास में 4 लोग थे. कुछ ने वर्दी पहनी थी. उन्होंने हाथ दिखाकर कार को रोक लिया. 2 लोग सादे कपड़ों में थे. एक दरोगा जैसा था, उसकी कमर में पिस्टल लगी थी. उन्होंने ड्राइवर से आईडी मांगी. हमारे ड्राइवर ने आईडी नहीं दी. तो उससे कहा कि तुम नीचे उतरकर खड़े हो जाओ।

मनीष सोनी ने बताई आपबीती…

सर्राफ ने कहा कि हम लोग भी कार के बाहर आकर खड़े हो गए. इसके बाद, सभी लोग गाड़ी की तलाशी लेने लगे. उन्होंने गाड़ी में रखे दो बैग अपने कब्जे में लिए. इनमें 30 टुकड़े चांदी के रखे थे. ये उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो में रख लिए. फिर ड्राइवर को कहा कि तुम गाड़ी में बैठो. उसको गाड़ी में लेकर वो लोग चले गए. हमसें उन्होंने ज्यादा कुछ पूछताछ नहीं की. हमारे मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए. इसके बाद हम लोग घबरा गए. हम गाड़ी लेकर औरैया अपने मामा के घर आ गए. करीब दो घंटे बाद ड्राइवर भी वहां आ गया. उसने बताया कि वो लोग गाड़ी लेकर भाऊपुर पुल के नीचे पहुंचे थे. यहां पेट्रोल भरवाया. इसके बाद ड्राइवर को गाड़ी से उतार दिया. चांदी लेकर चले गए।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने…

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपितों तक पहुंचने में लग गई. बताते चलें कि बांदा जिले के छोटी बाजार खिन्नी नाका निवासी मनीष सोनी उर्फ सागर बुधवार की रात कार से मामा के लड़के रवि सोनी, भाभी सोनाली सोनी व उनकी बेटी आशी के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से औरैया जा रहे थे. चालक जगनंदन पाल कार चला रहा था।

पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई…

इस पर एसपी औरैया चारु निगम ने खुद गुरुवार देर रात लूटी गई चांदी बरामद कर ली. इसके बाद औरैया पुलिस इंस्पेक्टर व दरोगा को हिरासत में लेकर चली गई. जबकि हेड कांस्टेबल रामशंकर फरार हो गया है. कानपुर देहात पुलिस के अधिकारी अपने चहेते इंस्पेक्टर को बचाने के प्रयास में जुटे रहे. लेकिन लूटी हुई चांदी की बरामदगी से दाल न गल सकी. अब तीनों पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है।

read also- बालासोर हादसे के बाद बच्चों में खौफ, स्कूल जाने से कतरा रहे छात्र…

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More