शिवसेना : नीरव मोदी को बना दें ‘RBI गवर्नर’

0

शिवसेना ने पीएनबी (पंजाब नैशनल बैंक) घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के बहाने बीजेपी पर तंज कसा है। शिवेसना ने कहा कि नीरव मोदी को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का गवर्नर बना देना चाहिए ताकि वह देश को बर्बाद कर सकें। शिवसेना ने कहा कि अब यह साफ हो गया है कि नीरव मोदी और उनका परिवार देश को लूट कर यहां से भाग चुका है।

also read : ऋषि कपूर ने प्रिया प्रकाश को कहा- मेरे टाइम पर क्यों नहीं आईं आप?

शनिवार को पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में नीरव मोदी और बीजेपी के बीच संबंध होने का आरोप भी लगाया। शिवसेना ने पार्टी मुखपत्र में पीएम मोदी की दावोस यात्रा का जिक्र करते हुए कहा है कि वहां हुए कार्यक्रम के दौरान नीरव मोदी नजर आए थे। सामना ने लिखा है, ‘नीरव मोदी बीजेपी के पार्टनर हैं और उन्होंने चुनावों के दौरान पार्टी की मदद की है। यहां किसान खुदकुशी कर रहे हैं और वह 100 से 500 रुपये का कर्ज भी चुकाने में असमर्थ हैं। पर, ये लोग बड़ी रकम का फर्जीवाड़ा करने के बाद फरार हैं।’

‘लालू जेल में नीरव-माल्या फरार’

लेख में राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेताओं का जिक्र करते हुए कहा गया है कि छगन भुजबल और लालू प्रसाद यादव सहित कई नेता सलाखों के पीछे हैं लेकिन शराब कारोबारी विजय माल्या और नीरव मोदी लाखों-करोड़ों का पैसा लेकर भाग निकले। शिवसेना ने आरोप लगाया कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले देश के कई बड़े उद्यमी बीजेपी के पीछे खड़े थे।

इस तरह के घोटालों ने ऐसे उद्यमियों के चेहरों से नकाब हटा दिया। उनका चरित्र अब सबके सामने है। सिर्फ विज्ञापन से नहीं चलता देश’ इस दौरान आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का जिक्र करते हुए शिवसेना ने सामना में लिखा है, देश को सिर्फ विज्ञापन और इमेज बिल्डिंग के जरिए चलाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन जब रघुराम राजन जैसे लोग देश में हो रही लूट की तरफ इशारा करते हैं तो उन्हें हाशिए पर कर दिया जाता है। शिवसेना ने तंज कसते हुए कहा कि अब नीरव मोदी को ही आरबीआई का गवर्नर बना देना चाहिए ताकि वह देश को बर्बाद कर दें।

11680 करोड़ की धोखाधड़ी

पीएनबी ने आर्थिक गबन के इस मामले में नीरव और मेहुल के खिलाफ 11400 करोड़ और 280 करोड़ रुपये के फ्रॉड की दो शिकायतें दर्ज कराई हैं। सीबीआई ने इस मामले में नीरव मोदी, उनकी पत्नी एमी के अलावा भाई निशाल और मेहुल चौकसी के खिलाफ 31 जनवरी को 280 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इस मामले में अब तक 18 कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है।

nbt

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More