शिवराज सिंह चौहान को हुआ कोरोना, खुद को किया क्वारंटीन

shivraj singh

मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी।

उन्होंने लिखा, ‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बताया, ‘मैं #COVID19 की सभी गाइडलाइन्स का पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है। मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे।’

ज्ञात हो कि इससे पहले राज्य के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी BJP में शामिल

यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह ने नेहरू को बताया क्रिमिनल, कही ये बात

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)