चौकीदारी करने की जिम्मेदारी अब हमारी है : शिवराज
मध्यप्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ होते ही मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। सत्ता से विदाई के बाद बुधवार को प्रेस कांफ्रेस करके शिवराज ने कहा कि अब चौकीदारी (Watchman) की जिम्मेदारी हमारी है और हम अपनी जिम्मेदारी पूरी शिद्दत से निभाएंगे।
कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी से चुटकी लेते हुए शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था 10 दिन में किसानों के कर्ज माफ करेंगे। मुझे विश्वास हैं कि वो अपना वादा पूरे करेंगे। क्योंकि उन्होंने कहा था कि अगर 10 दिन में कर्ज माफ नहीं किया तो मुख्यमंत्री बदल देंगे।
शिवराज ने कहा कि कहीं न कहीं मुझ में ही कमी रही होगी। लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुटेंगे। 15 साल तक जनता के लिए काम किया।
हार के लिए ठहराया खुद को जिम्मेदार
शिवराज ने हार का जिम्मा अपने सिर लेते हुए कहा कि हमें उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले। किसानों और गरीबों के लिए दिन रात काम किया। मैनें सरकार बनाने की कोशिश नही की।
कमलनाथ को फोन पर दी बधाई
शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को फोन हर जीत की बधाई दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)