शिवपुर थाना क्षेत्र चोरों के लिये बना मुफीद, जनता त्रस्त
वाराणसी का शिवपुर थाना क्षेत्र, चोरों के लिए सबसे पसंदीदा इलाका बन गया है. इस वर्ष जनवरी माह से अब तक चोरों ने 24 जगह पर चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस अब तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी. हर बार चोरों तक पहुंचने का आश्वासन तो पुलिस देती है लेकिन कुछ ही दिन बाद चोरी की नई घटना सामने आ जाती है. बार-बार हो रही चोरी की घटना से वहां रहने वाले लोगों में डर दिखाई दे रहा है. वहीं पुलिस चोरों के आगे पस्त नजर आ रही है, अब तो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठने लगा है.
Also Read : बनारस में 10 मिनट तक हुई बारिश, कड़ी धूप से लोगों को मिली राहत
6 माह में हुई 24 घटनाएं –
1- 24 जनवरी 2024 को नवलपुर बसहीं स्थित प्रियांशी ज्वेलर्स दुकान में 4 लाख रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी
2- 27 जनवरी 2024 को लोढान (चाँदमारी) में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर के घर से एक लाख रुपये समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी
3-12 फरवरी 2024 चांदमारी लोढान अजय सिंह के घर से लाखों के आभूषण चोरी
4-14 फरवरी 2024 लालजी कुआं में ऑटो सवार विनीता प्रजापति की गले से चेन चोरी
5- 3 मार्च 2024 को छतरीपुर में जड़ावती देवी के घर से 120000 नकद और 2 लाख रुपये के गहना चोरी
6- 3 मार्च पटेल नगर कॉलोनी छतरीपुर रिटायर्ड सीएमओ राजेन्द्र प्रसाद के यहां लाखों के आभूषण समेत हजारों की नकदी चोरी
7- 11 मार्च 2024 को छतरीपुर निवासी संजला सिंह के घर से 80 हजार रुपये की चोरी
8- 15 मार्च 2024 को वीडीए कालोनी चाँदमारी में राकेश सिंह के मामी के घर चोरी
9- 28 मार्च 2024 परमानंदपुर में महिला के घर से लैपटॉप व ज्वेलरी की चोरी
10- 29 मार्च 2024 लोढान अश्वनी कुमार उपाध्याय के यहां से लाखों के गहने और नकदी चोरी
11- 30 मार्च 2024 परमानंदपुर कौशल कुमार सिंह के यहां दो लैपटॉप सहित लाखों के आभूषण चोरी
12- 11 अप्रैल 2024 आनन्द मोहन श्रीवास्तव, वीडीए (चाँदमारी) में घर में घुसे चोरों ने पड़ोसियों पर ताना रिवाल्वर
13- 20 अप्रैल 2024 को लोढान (चाँदमारी) में सूबेदार अभिनय उपाध्याय के घर से 45 हजार नकद व लाखों रुपये के जेवरात की चोरी
14- 20 अप्रैल 2024, होलापुर में ट्रेवेल संचालक अखिलेश सिंह के घर से 60 हजार रुपया नकद और ज्वेलरी की चोरी
15-1 मई 2024 मेहता नगर कॉलोनी निवासी राणा प्रताप की घर के बहार खड़ी स्कॉर्पियो चोरी,बाद में बरामद हुई
16- 12 मई 2024 परमानंदपुर गांव में हीरालाल पाल के यहां लाखों के आभूषण व नकदी चोरी
17- 31 मई 2024 को परमानंदपुर में सीआईएसएफ के एएसआई राजेश कुमार के बंद मकान का ताला तोड़कर पांच लाख के आभूषण समेत हजारों रुपये की चोरी
18- 3 जून 2024 को घोड़ाहा निवासी जितेंद्र सिंह व उनके किरदार दीपक सिंह के घर से ताला तोड़कर आभूषण की चोरी
19- 3 जून 2024 को गिलट बाजार में दाँत का इलाज कराने डॉक्टर के यहाँ गयी साक्षी के घर का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी
20- 8 जून 2024 कोअशोक नगर, बसहीं निवासी यूनियन बैंक के मैनेजर अजीत कृष्ण के घर का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये नगद व आभूषण की चोरी
21- 8 जून 2024 को अशोक नगर, बसहीं निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज कुमार सोनकर के घर का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये नगद हुआ 20 लाख रुपए के आभूषण की चोरी
22- 8 जून 2024 को मीरापुर, बसहीं निवासी सुरेंद्र मिश्रा के घर का ताला तोड़कर चोरी
23- 8 जून 2024 को सत्येंद्र सिंह के मकान का ताला तोड़कर चोरी
24- 12 जून 2024 को परमानंदपुर निवासी प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रियव्रत सिंह के बंद मकान का ताला तोड़कर नगद समेत लाखों रुपए के जेवरात की चोरी
बीट पर नहीं दिखते पुलिसकर्मी
कुछ क्षेत्रीय लोगो से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा बीट पर चौकसी या निगरानी को लेकर लापरवाही की जा रही है. वहीं बताया कि बीट पर पुलिसकर्मी नदारद रहते हैं. अतुलानन्द स्कूल के पीछे रहने वाले निवासी दीपक ने बताया कि रात में पुलिस द्वारा पैट्रोलिंग भी कभी-कभार ही की जाती है जिससे चोरों को चोरी करना और आसान हो जाता है. वहीं पुलिस का कहना है कि सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.