शिवपाल : काम में चोरी तो बर्दाश्त है लेकिन डकैती नहीं
समाजवादी पार्टी से किनारा करने के बाद अपनी नई पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने साफ लफ्जों में कह दिया है कि अब कदम पीछे नहीं हटेगा। नई पार्टी बनाने के बाद आज पहली बार शिवपाल सिंह यादव लखनऊ में किसी मंच पर थे।
शिवपाल यादव ने कहा कि सौ सौ किलोमीटर हमने साइकिल चलाई। मुलायम सिंह यादव के कपड़े भी धुले कभी कुछ नहीं मांगा। मांगा तो सिर्फ सम्मान, लेकिन पार्टी में लगातार हाशिए पर रहने के कारण बनाई अलग पार्टी।
यूसुफ के साथ पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य भी हमारे साथ
लखनऊ में श्रीकृष्ण वाहिनी के राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अब हमारा कदम पीछे नहीं हटेगा। हमारे साथ काफी लोग आ गए हैं, पूर्व मंत्री कमाल यूसुफ के साथ पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य भी हमारे साथ हैं। हम बड़ा कदम बढ़ा रहे हैं।
Also Read : अखिलेश के ‘सपनों’ पर ईडी का शिकंजा
उन्होंने कहा कि हमको किसी भी काम में चोरी तो बर्दाश्त है लेकिन डकैती नहीं बर्दाश्त है। हम अब लोकसभा में अपने 80 प्रत्याशी उतारने की योजना में लगे हैं। उन्होंने कहा कि हम तो सिर्फ सम्मान के भूखे हैं। हमने तो समाजवादी पार्टी में भी सिर्फ नेताजी तथा अपने लिए सम्मान मांगा था।
चाचा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है
लखनऊ में आज श्रीकृष्ण वाहिनी संस्था के राज्य सम्मेलन में शिवपाल सिंह यादव को काफी महिमा मंडित किया गया। उनके ऊपर गीत की रचना की गई और 2022 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री तक बता दिया गया। आज शिवपाल यादव जैसे ही कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे वैैसे ही लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिया और कहा कि चाचा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)