अखिलेश को पत्र लिख शिवपाल ने साधा यशवंत पर निशाना, बोले- मुलायम को ISI एजेंट बताने वाले का समर्थन क्यों?
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के एक पत्र ने राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और अपने भतीजे अखिलेश यादव को लिखे अपने इस पत्र में शिवपाल ने राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा पर निशाना साधा है. शिवपाल ने कहा कि जिस यशवंत सिन्हा ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को आईएसआई का एजेंट बताया, उसका समर्थन क्यों किया जा रहा है?
अखिलेश को लिखे पत्र में शिवपाल सिंह यादव ने कहा ‘जिस व्यक्ति ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बारे में अनर्गल बातें कही हो और उन्हें आईएसआई का एजेंट तक बताया हो, उसे राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने पर पुनर्विचार करना चाहिए. बेहद अफसोस हो रहा है कि जो समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव के बारे में एक शब्द सुनने को तैयार नहीं थी, आगबबूला हो जाती थी. वह आज उनके खिलाफ बयान देने वाले को राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बना रही है. मुझे अपनी सीमाएं पता हैं. आप समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं. मेरा सुझाव है कि उपरोक्त बिंदुओं के आलोक में अपने फैसले पर पुनर्विचार करें.’
इसके अलावा, शिवपाल यादव ने इस मामले पर ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा
‘सपा के वर्तमान नेतृत्व ने राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया है, जिसने हम सभी के अभिभावक और प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी को ‘आईएसआई’का एजेंट बताया था. पार्टी नेतृत्व के इस फैसले के विरुद्ध मेरी घोर असहमति है. नेताजी के अपमान की शर्त पर कोई फैसला मंजूर नहीं.’
सपा के वर्तमान नेतृत्व ने राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया है,जिसने हम सभी के अभिभावक और प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी को 'आईएसआई'का एजेंट बताया था।
पार्टी नेतृत्व के इस फैसले के विरुद्ध मेरी घोर असहमति है।
नेताजी के अपमान की शर्त पर कोई फैसला मंजूर नहीं। pic.twitter.com/IRiw2aNmEs— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) July 16, 2022