शिवपाल ने दी दरवेश यादव को श्रद्धांजलि, कहा – मामले की हो सीबीआई जांच

0

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की पूर्व अध्यक्ष दरवेश यादव के घर पहुंचे। शिवपाल यादव ने दरवेश यादव को श्रद्धंजलि दी और इस दुख समय में परिवार को ढांढस बंधाया।

शिवपाल सिंह ने कहा कि दरवेश यादव का पूरा परिवार उन्हीं पर निर्भर था। दरवेश की हत्या के बाद परिवार की आर्थिक मदद और परिवार की सुरक्षा सबकी जरूरत है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में शिवपाल यादव ने कहा कि वह ईमानदार हैं, मेहनत भी करते हैं लेकिन मेहनत के साथ-साथ नौकरशाही पर उनका कंट्रोल नहीं है।

आगे शिवपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद है। दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। इस पर सूबे की सरकार को कंट्रोल करने की जरूरत है। इसे लेकर हम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे।

उन्होंने कहा, ‘अगर सीएम नहीं सुनेंगे तो राज्यपाल से मिलेंगे और अर राज्यपाल भी नहीं सुनेंगे तो हम सड़कों पर उतरेंगे।’ साथ ही शिवपाल ने कहा कि दरवेश हत्याकांड में अगर न्याय नहीं मिलता है तो इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करानी चाहिए।

बता दें कि यूपी बार काउंसिल की 9 जून को निर्वाचित हुईं अध्यक्षा और आगरा की तेजतर्रार अधिवक्ता दरवेश सिंह यादव की 12 जून को गोली मार कर हत्या कर दी गई।

हत्यारोपी अधिवक्ता मनीष शर्मा ने उनकी कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की। वह कोमा में है। यह वारदात दीवानी कचहरी में अधिवक्ता अरविंद मिश्रा के चैम्बर में हुई।

यह भी पढ़ें: UP बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मार कर हत्या

यह भी पढ़ें: बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव के घर पहुंचे अखिलेश ने की यह मांग…

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More