शिवपाल की पार्टी PSP का घोषणा पत्र जारी, किए ये बड़े ऐलान
शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने लोकसभा चुनाव 2019 में उतरने का फैसला किया है। इसी कड़ी में प्रसपा ने शुक्रवार को लखनऊ में घोषणा पत्र जारी किया। प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह की मौजूदगी में यह घोषणा पत्र जारी किया गया।
प्रसपा ने उत्तर प्रदेश समेत देश में कुल 50 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारें हैं। कांग्रेस से गठबंधन नहीं हो पाने के बाद शिवपाल यादव ने पीस पार्टी समेत दूसरे दलों के साथ मिलकर यूपी में चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
घोषणा पत्र में ये है बड़े ऐलान-
घोषणा पत्र जारी करते हुए शिवपाल ने कहा कि जातिगत जनगणना के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा। गरीबों को 2 कमरों का मकान दिया जाएगा। कमजोर लोगों को निजी क्षेत्र में भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी निजी क्षेत्र में आरक्षण के पक्षधर है।
बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल, दूसरे चरण की 18 अप्रैल, तीसरे चरण की 23 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल, पांचवे के लिए 6 मई, छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए 19 मई को वोटिंग होगी। नतीजे 23 मई को आएंगे।
यह भी पढ़ें: शिवपाल पर कठोर हुए मुलायम, कहा – मैं क्यों करूं उसकी चिंता
यह भी पढ़ें: शिवसेना यूपी की 25 लोकसभा सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार