शिवसेना – मोदी सरकार का सवर्णो को आरक्षण चुनावी जुमला?
केंद्र सरकार के 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण (reservation) दिए जाने के मामले को लेकर शिवसेना के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम सवाल उठाए हैं। शिवसेना के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए सवाल किया है कि पहले से ही मराठाओं, धनगर और मुस्लिमों को आरक्षण नहीं मिला, ऐसे में अब 10 प्रतिशत का सवर्णों को आरक्षण देने का नया जुमला कहीं चुनाव को ध्यान में रखकर दिया जा रहा है, क्या?
पर्यावरण मंत्री और शिवसेना नेता रामदास कदम ने कहा, “मराठाओ को, धनगरों को, मुस्लिमों को अबतक आरक्षण नहीं मिला है। यह आरक्षण अभी फाइनलाइज हुआ नहीं, ऐसे में क्या आपने चुनाव के मद्देनजर सवर्णों के लिए 10% आरक्षण की घोषणा की है क्या?”
शिवसेना नेता रामदास कदम के इस बयान के बाद राज्य के वित्तमंत्री औरमहाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन और अमित शाह के बयान पर तीखे शब्दों से बीजेपी पर हमला करते हुए शिवसेना नेता और पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने कहा है कि पांच राज्यों में बीजेपी को जमींजोद कर दिया गया। अभी जमीन के ऊपर आए नहीं हैं।
Also Read : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा को देंगे करोड़ों की सौगात
रही बात एनडीए में रहने की तो इस पर अंतिम फैसला उद्धव ठाकरे का होगा। वहीं रामदास कदम के बयान के बाद राज्य के वित्तमंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुंगट्टीवार ने जवाब देते हुए कहा है कि कोई भी पार्टी दूसरी पार्टी को पटक नहीं सकती।
पटकने का काम सिर्फ और सिर्फ जनता करती है। रही बात गठबंधन की तो बीजेपी की आज भी भूमिका गठबंधन की है, लेकिन अब शिवसेना को इस बारे में आगे आकर निर्णय लेना होगा। माने तो ठीक है, नहीं तो हम राज्य की 48 की 48 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी के विधायक सुरेश धस द्वारा बिहारी महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान मामले में क्या पार्टी की ओर से कार्रवाई की जा सकती है? इसका जवाब देते हुए महाराष्ट्र सरकार में सीनियर मंत्री और नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल गलत है।
सब भारत देश के सपूत हैं। किसी के बारे में भी अभद्र टिप्पणी न करें, जिससे किसी की भावनाएं आहत हो। मोदीजी ने भी नेताओं को जुबान संभलकर बोलने की हिदायत दी है। उनके बयान पर पार्टी उचित कार्रवाई करेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)