शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने शाइना एनसी से मांगी माफी, की थी विवादित टिप्पणी
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत द्वारा शिवसेना की मुम्बादेवी विधानसभा सीट से उम्मीदवार शाइना एनसी पर की गई विवादित टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. सावंत ने शाइना को आयातित माल कहकर एक बयान दिया था, जिसे लेकर न केवल शाइना बल्कि अन्य राजनीतिक दलों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. इस टिप्पणी के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख विजया रहाटकर ने पुलिस और निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की.
सांसद ने दी सफाई
अपनी सफाई में, सावंत ने कहा कि उनकी बातों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने कभी किसी महिला का अपमान नहीं किया है और अपने इस दावे के समर्थन में कई उदाहरण पेश किए. सावंत ने कहा, “अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.”
यह भी पढ़ें- “अशांति और अराजकता फैलाने के मकसद से लगाए आरोप “, EC ने कांग्रेस को लिखा 1600 पन्नों का पत्र
सावंत ने अन्य नेताओं की टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए कहा कि जब मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर पर आशीष शेलार ने टिप्पणी की थी, तब उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी तरह, अब्दुल सत्तार द्वारा सुप्रिया सुले के बारे में की गई टिप्पणियों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बयान का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास किया जा रहा है.
शाइना ने कही ये बात
इस विवाद के बाद शाइना एनसी ने सावंत की टिप्पणी को उद्धव ठाकरे की पार्टी की मानसिकता का उदाहरण बताया. उनके खिलाफ नागपाड़ा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने) और धारा 354 (2) (मानहानि) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. शाइना एनसी, जो पहले भाजपा में थीं, हाल ही में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुई हैं और मुम्बादेवी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. इस पूरे मामले ने महिलाओं के प्रति सम्मान और गरिमा के मुद्दों को एक बार फिर से उभार दिया है.