शिवसेना (UBT) को सता रहा विधायकों के टूटने का डर! संजय राउत बोले- होटल में रोकेंगे तो खरीदे जाने का डर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. चुनाव परिणामों की गिनती से पहले शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने एक बड़ा बयान दिया है. राउत ने कहा कि जीतने वाले विधायकों की रुकने की व्यवस्था की जा रही है, क्योंकि मुंबई के होटल में खोखे (करोड़ों रुपये) का भी डर है.
संजय राउत ने मुख्यमंत्री के उम्मीदवार को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, “शनिवार सुबह 10 बजे के बाद हम घोषणा करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. विधायकों पर विभिन्न दबाव होंगे, लेकिन सभी मिलकर एक नेता का चुनाव करेंगे. इस मामले पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है.”
अपनी जीत का कर रहे दावा
राउत ने चुनाव नतीजों पर भरोसा जताते हुए कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि हमें बहुमत मिलेगा. हम 160 से 165 सीटों पर जीत हासिल करेंगे.” उन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा, “योगी आदित्यनाथ के शासन में महिलाएं रिवॉल्वर के बल पर मतदान से रोक दी जा रही हैं, लेकिन हम किसी से नहीं डरते.”
इस बीच, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने होटल हयात में एक महत्वपूर्ण बैठक की. यह माना जा रहा है कि बैठक में चुनाव परिणामों से पहले सभी पहलुओं पर चर्चा की गई है. बैठक के बाद, एनसीपी के शरद पवार गुट के जयंत पाटिल और बालासाहेब थोरात मातोश्री पहुंचे, जहां उन्होंने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.
Also Read: फिल्म को क्यों और कैसे किया जाता है टैक्स फ्री ? जानें सब कुछ…
महाराष्ट्र में चुनाव भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन महायुति और कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार गुट के महा विकास अघाड़ी के बीच मुख्य मुकाबला है. 23 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों के परिणामों की गिनती होगी.