शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने किया ट्वीट- पाप के सौदागर
महाराष्ट्र में रातोंरात बड़ा सियासी उलटफेर को लेकर राजनीति तेज हो गयी है।
राज्य में बीजेपी और एनसीपी ने हाथ मिलाकर अपनी सरकार बना ली।
सुबह करीब 8 बजे बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने राज्य के उप मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली है।
महाराष्ट्र की राजनीति में रातोरात हुए इस उलटफेर से सियासी भूचाल आ गया है।
बयानों का दौर शुरू हो गया है।
बयानों का दौर
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा – फडणवीस और अजीत पवार को बहुत बहुत बधाई।
अब महाराष्ट्र का तीव्र गति से विकास होगा।
यह परिपक्व लोकतंत्र की निशानी है।
फडणवीस के नेतृत्व में स्थायी सरकार बनी है।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत
राउत ने कहा- राजभवन की शक्तियों का दुरुपयोग हुआ है।
अजीत पवार के इस फैसले के बारे में शरद पवार को कोई जानकारी नहीं थी।
अजीत पवार ने शरद पवार को धोखा दिया है।
रात के अंधेरे में ये पापा किया है।
अजीत पवार ने चोरी की है।
कल 9 बजे तक ये महाशय (अजित पवार) हमारे साथ बैठे थे, अचानक से गायब हो गए बाद में।
वो नजर से नजर नहीं मिलाकर बोल रहे थे।
जो व्यक्ति पाप करने जाता है उसकी नजर जैसे झुकती है।
वैसे झुकी नजरों से बात कर रहे थे।
उद्धव ठाकरे जी और शरद पवार जी संपर्क में हैं और आज भी मिलेंगे।
वह संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित कर सकते हैं।
पर सच तो यह है कि अजीत पवार और उनके साथ गए विधायकों ने छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराष्ट्र का अपमान किया है।
अजित पवार ने महाराष्ट्र के लोगों के पीठ में छुरा घोंपा है।
यह भी पढ़ें: इलेक्टोरल बॉन्ड पर बवाल, आपस में भिड़ी कांग्रेस-भाजपा
यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार-रोधी कानून को कमज़ोर रही केंद्र सरकार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)