अगर शिवसैनिक बाबरी ढांचा न गिराते तो आज राम मंदिर की बात ही न होती
राम मंदिर पर सियासत तेज हो गई है। अब इस मुद्दे को शिवसेना भी भुनाना चाह रही है। इसी के चलते शिवसेना अयोध्या में कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता की। राउत ने कहा कि मैं यहां सोए हुए कुंभकरण को जगाने आया हूं। मोदी सरकार जल्द से जल्द राम मंदिर बनवाए।
2019 से पहले अयोध्या विवाद खत्म हो और इसके लिए सभी दल एक साथ आए। राउत ने कहा कि राम मंदिर के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। अगर शिवसैनिक ढांचा नहीं गिरते तो आज राम मंदिर की बात नहीं होती।
Also Read : Video : वसीम रिजवी की फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ का ट्रेलर रिलीज
कहा कि राम मंदिर निर्माण कार्य 25 साल से रुका हुआ है। बालासाहब ठाकरे भी बाबरी मामले में एक आरोपी रहे हैं। ये राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। आस्था का कार्यक्रम है। इसमें न्यायालय कुछ नहीं कर सकता। बहुमत की सरकार है। हमने अपील की है कि आप अध्यादेश लाएं और मंदिर निर्माण का रास्ता बनाइये।
बहुमत मिलने के बाद भी अगर राममंदिर नहीं बनता है तो ये सोचने का विषय है। राम मंदिर किसी एक पार्टी का एजेंडा नहीं हो सकता। हम किसी पार्टी और संगठन की प्रतिस्पर्धा में नही उतारना चाहते हैं। लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी हमने खुद ली है। मैं अंसारी जी से कई बार मिल चुका हूं। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। आज सभी को जो बहुमत मिला है वो राम के नाम पर मिला है।
उद्धव ठाकरे सरयू की आरती करेंगे
दो दिवसीय इस कार्यक्रम में शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल रहेंगे।24 नवंबर को लक्ष्मण किले में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत नृत्यगोपाल दास करेंगे। इतना ही नहीं उद्धव ठाकरे शाम को सरयू की आरती करेंगे। 25 नवंबर को 9 बजे के करीब रामलला के दर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम में पूरे देश और प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र से काफी संख्या में लोग जुटेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)