मोदी सरकार में फैसले लेने की ताकत, जल्द ही बनेगा राम मंदिर : उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी पार्टी के 18 नवनिर्वाचित सांसदों के साथ अस्थायी रामलला मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इसके बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि दूसरी बार अयोध्या आया हूं। जब पहली बार आया था तो लोग पूछ रहे थे क्या दोबारा मुद्दा उठाएंगे, अब मैं अयोध्या आता रहूंगा और मंदिर ही बनेगा।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कल से सदन शुरू हो रहा है। सदन में जाने से पहले शिवसेना के सभी सांसदों ने राम लला का दर्शन किया।
उन्होंने कहा कि अयोध्या मंदिर मुद्दा ठंडे बस्ते में पड़ा था। अब गति आने लगी है अयोध्या में राम मंदिर बनेगा ही बनेगा।
आगे कहा कि पिछले कई सालों से अदालत में यह मामला है। चर्चा शुरू हो चुकी है। अब मजबूत सरकार है, मोदी में हिम्मत है, अच्छी सरकार बन गई है। यह सरकार अगर निर्णय लेती है तो हम उसके साथ हैं, पूरा हिंदू इस निर्णय के साथ है।
प्रेस कान्फ्रेंस में ठाकरे ने कहा कि भाजपा व शिवसेना हिंदू हैं, हिंदुत्व की बात करते हैं। काफी अच्छे बहुमत से सरकार बनी है। भाजपा सरकार को जनता की भावनाओं का आदर करना चाहिए।
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल को लेकर उच्चतम न्यायालय में मामले की सुनवाई चल रही है।
यह भी पढ़ें: कमल के फूलों से तौले गए पीएम मोदी, जानें क्या है पूरा मामला!
यह भी पढ़ें: वाराणसी के पुजारी ने ममता को भेजी रामचरितमानस, कहा- पढ़ें, मन हो जायेगा पवित्र
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)