अयोध्या के लिए रवाना हुए उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के मतोश्री से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। उद्धव दोपहर दो बजे तक विशेष विमान से फैजाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, उनके आने से पहले यहां मुंबई के शिव सैनिकों का रेला पहुंच चुका है।
ट्रेन से पहुंचे शिवसैनिक
शुक्रवार रात 10:00 बजे स्पेशल ट्रेन से करीब ढाई हजार शिवसैनिक पहुंचे जबकि शनिवार की सुबह 7:00 बजे दूसरी स्पेशल ट्रेन से इससे अधिक संख्या में शिव सैनिकों का आगमन हुआ। उद्धव ठाकरे हवाई पट्टी से लक्ष्मण किला में आयोजित आशीर्वाद समारोह में हिस्सा लेंगे। समारोह को संबोधित करने के बाद शाम को 6:00 बजे मां सरयू की आरती करेंगे।
Also Read : आर्मी की वर्दी में दिखे दो संदिग्ध, सर्च ऑपरेशन जारी
धर्मसभा भक्तमाल की बगिया में आयोजित होगी
विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा भक्तमाल की बगिया में आयोजित की गई है। सभा दोपहर में होगी लेकिन राम नगरी का ताप राम भक्तों के आने के साथ चढ़ना शुरू हो गया है। सुबह उद्घव ठाकरे रामलला का दर्शन करके शिव सैनिकों की ताकत दिखाएंगे। इन सबके बीच राम नगरी सुबह से ही अपनी रौ में दिखी। दिन की शुरुआत मां सरयू के तट पर स्नान ध्यान से हुई।
रामलला के दर्शन पर नहीं होगी रोक
हनुमानगढ़ी में सुबह की आरती से ही भक्तों का आना-जाना रोज की तरह जारी है। रामलला के दर्शन को लेकर सुबह 7:00 बजे से भक्तों की भीड़ दिख रही है। इसमें ज्यादातर मुंबई से आए शिव सैनिक शामिल है। हालांकि उनके बीच एक बदलाव है, सभी अपना भगवा वस्त्र और शिवसेना का झंडा त्याग आम लोगों की तरह दर्शन के लिए निकले हुए हैं।