अब नहीं गरजेगा शिखर धवन का बल्ला, क्रिकेट से लिया संन्यास

0

शिखर धवन ने शनिवार को अपने फैन्स को बड़ा झटका दिया है, जिसके साथ ही उन्होने अंतर्राष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान किया है. आज की सुबह उन्होने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा कर सन्यास की घोषणा कर दी है. भारतीय क्रिकेट में गब्बर के नाम से जाने जाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज बीते कई सालों से बाहर चल रहे थे.

वहीं शुभमन गिले जैसे जबर्दस्त ओपनर्स के आने के बाद उनकी वापसी मुश्किल लग रही थी,शायद यही वजह रही है कि, उन्होने सन्यास का फैसला लिया है. हालांकि, आईपीएल में खेलने को लेकर फिलहाल उन्होंने किसी भी प्रकार का कोई जिक्र नहीं किया है, इससे एक उम्मीद उनके फैन्स को लग गयी है. वहीं 39 साल के बल्लेबाज शिखऱ धवन ने साल 2010 में भारतीय टीम का पहला वनडे मुकाबला खेला था, इसके बाद टी-20 और फिर टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला था.

तूफानी बल्लेबाजी के लिए रहे मशहूर

वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने कई साल तक भारतीय टीम में ओपनिंग की भूमिका निभाई थी, दोनों टीम की शानदार शुरुआत कराने के लिए जाने जाते थे. सलेक्टर्स को चौंकाते हुए शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करते हुए किसी पदार्पण खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज टेस्ट शतक लगाया था. दिल्ली के रहने वाले धवन गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाने में मशहूर थे. धवन का कैच जो अपनी घुमावदार मूंछों से नया स्टाइल स्टेटमेंट बनाता है, लपकने के बाद जांघों पर हाथ मारने का सिग्नेचर स्टाइल हमेशा याद रहेगा.

आखिरी बार 2022 में खेला था मुकाबला

पिछले दो वर्षों से शिखर धवन टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, उन्होने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. यह मुकाबला 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ शिखर धवन ने खेला था. इसके पहले 7 सितंबर 2018 शिखर धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था, वही 29 जुलाई 2021 को शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था.

भारतीय टीम का मैच विनर माने जाते थे धवन

धवन को टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर माना जाता था, लेकिन उनके करियर में फॉर्म में अनिरंतरता उनकी सबसे बड़ी बाधा बन गई. लेकिन महान ओपनर शिखर धवन ने बड़े टूर्नामेंट जीतने का अनुभव रहा है. शिखर धवन ने 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. शिखर धवन ने 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक 363 रन बनाए थे, शिखर धवन के आंकड़ों से पता चलता है कि वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बेहतरीन खिलाड़ी था.

धवन ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्स

धवन विश्व के उन आठ बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल मैचों में 40 से अधिक के औसत से पांच हजार से अधिक रन बनाए हैं. इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 90 से अधिक था. इस सूची में सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज हैं: रोहित शर्मा और विराट कोहली. टेस्ट में शिखर धवन ने शानदार शुरुआत की थी, उन्होंने अपने टेस्ट करियर के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोका था.

Also Read: नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में तोड़ा पेरिस का रिकॉर्ड…

उन्होंने मोहाली में खेले गए टेस्ट मैच में 85 गेंदों में शतक लगाया था, ये किसी भी डेब्यू बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है. इस मैच में उन्होंने 187 रन बनाकर भारत का खाता खोला था, वही साल 2013 धवन के करियर का सर्वश्रेष्ठ वर्ष था. इस साल उन्होंने वनडे में 50.52 के औसत और 97.89 के स्ट्राइक रेट से 1162 रन बनाए था. उन्होंने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पांच पारियों में 363 रन बनाए, इनमें दो शतक शामिल थे. इसी टूर्नामेंट में वे रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी की उनकी जोड़ी बनी थी. सलामी-बल्लेबाज की जोड़ी ने वनडे क्रिकेट में चौथी सबसे अच्छी पारी खेली थी, ये भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से हैं, सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली के बाद की जोड़ी साबित हुई थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More