शिखर धवन की 111 दिन बाद मैदान में वापसी, टीम में है आईपीएल का सबसे महंगा खिलाडी

0

आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है. जिसके पहले मुकाबले में गुजरात ने चिन्नई को 5 विकेट से हराया. वहीं आईपीएल का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में होना है. मालूम हो भारतीय टीम के धक्कड़ बल्लेबाज शिखर धवन लगभग 3 महीने बाद मैदान में वापसी कर रहे है. वह पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पहले मैच में वह जीत से आगाज करना चाहेंगे. उनकी टीम में आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी भी शामिल है. हम आपको इस खबर में संभावित प्लेइंग इलेवन से भी जुड़ी जानकारी देंगे.

इस बार होगी बड़ी जिम्मेदारी…

शिखर धवन के कंधे पर इस बार बड़ी जिम्मेदारी होगी. उन्हें पंजाब किंग्स ने अपना कप्तान नियुक्त किया है. उन्होंने मयंक अग्रवाल की जगह ली है. पिछले वर्ष धवन ने 14 मैच में 460 रन बनाए थे, जबकि मयंक पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 196 रन ही बना पाए थे. यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने धवन को कप्तान बनाने का फैसला किया. मयंक अग्रवाल अब सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते नजर आएंगे. धवन के पास आईपीएल का सबसे महंगे खिलाड़ी है. ऑक्शन में पंजाब ने सैम करेन को 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं.

शिखर धवन जब मैदान पर उतरेंगे तो उनकी नजर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाने पर होगी. वह पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, जिस वजह से उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया. धवन का आईपीएल में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. उन्होंने 206 मैच में 6000 से भी ज्यादा रन बनाएं है. उनके नाम आईपीएल में दो शतक हैं. उनका उच्चतम स्कोर 106 है.

धवन की अगुआई वाली पंजाब की टीम ने कोलकाता के खिलाफ अब तक 30 मुकाबले खेले हैं, जिसमें कोलकाता ने 20 तो वहीं पंजाब ने सिर्फ 10 जीत दर्ज की है. पंजाब के लिए यह आंकड़ा थोड़ा निराश कर देने वाला है. हालांकि, किंग्स के लिए अच्छी बात यह है कि नाइट राइडर्स के खिलाफ उनका पहला मैच उनके होम ग्राउंड मोहाली में खेला जाएगा.

ये हो सकती है प्लेयिंग इलेवन…

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, सिकंदर रजा, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस.

Also Read: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार पंहुचा WTC के फाइनल में

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More