शैलजा मर्डर केस : पुलिसकर्मियों की टीम खोजी कुत्तों के साथ सर्च ऑपरेशन में जुटी
आर्मी मेजर की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या के 4 दिन बीतने के बाद भी पुलिस वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद नहीं कर सकी है। रिमांड में चल रहे आरोपी मेजर निखिल हांडा को पुलिस एक बार फिर बुधवार सुबह दिल्ली कैंट के बरार स्क्वॉयर के उस एरिया में ले गई, जहां शैलजा की हत्या की गई थी। आसपास काफी घने जंगल झाड़ियों में कई घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
ताकि खून के निशान मिटा सके…
25 पुलिसकर्मियों की टीम खोजी कुत्तों के साथ सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, निखिल हांडा ने हत्या के बाद मेरठ फरार होने के दौरान अपनी कार धुलवाई थी, ताकि खून के निशान मिटा सके। फरेंसिक टीम ने निखिल हांडा की कार से खून के सात नमूने बरामद किए हैं। ये नमूने शैलजा के ही पाए गए हैं।
Also Read : ऐसे कहेंगे अतिथि देवो भव:?, एयरपोर्ट पर NRI महिला से बदसुलूकी
अभी तक दिल्ली पुलिस की परेशानी की वजह यह है कि निखिल हांडा कई कहानियां सुना चुका है। सूत्रों को कहना है कि हांडा जांच में सहयोग की बजाय बेहद चालाकी दिखा रहा है। गुमराह करने के लिए वह कमजोर याददाश्त का नाटक करने लगता है। जांच की मॉनिटरिंग कर रहे एक सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक, निखिल हांडा अपने हर बयान में भ्रमित करने वाली सूचना दे रहा है।
फिर से मौका-ए-वारदात पर ले जाया गया था
हालांकि नब्बे फीसदी जांच पूरी हो गई है। पुलिस जल्द ही सिलसिलेवार और सही तथ्यों का खुलासा करेगी। हत्या के मामले में पुलिस कई ऐंगल से जांच कर रही है। इसके चलते बुधवार सुबह आरोपी निखिल को फिर से मौका-ए-वारदात पर ले जाया गया था। पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए अब आरोपी को लेकर मेरठ जाएगी। पुलिस को अभी हत्या से जुड़ीं कई चीजें भी बरामद करनी हैं।
हत्या के समय मेजर हांडा ने जो कपड़े पहने थे, वो भी तलाशने हैं। उनके जूते और तौलिया भी खोजा जाना है। तौलिये से ही मेजर हांडा ने गाड़ी से खून के निशान साफ किए थे। पुलिस को उस छाते की भी तलाश है, जो शैलजा अपने साथ लेकर आई थीं। पुलिस उस चाकू को भी बरामद नहीं कर पाई है, जिससे शैलजा की हत्या की गई। निखिल हांडा ने पूछताछ में बताया था कि उसके पास 2 चाकू थे।
पुलिस को अब तक एक ही चाकू मिला है। दिल्ली पुलिस की टीम ने दिल्ली कैंट के बरार स्क्वॉयर में सर्च ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की एक टीम भी बुलाई। सूत्रों का कहना है कि इस टीम में वो भी डॉक्टर शामिल थे, जिन्होंने शैलजा का पोस्टमॉर्टम किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)