जुलाई माह में गूंजेगी शहनाई, महज 6 दिन का ही है शुभ मुहूर्त

17 जुलाई को देवशयनी एकादशी के बाद शुरू हो जाएगा चातुर्मास

0

धन, वैभव, प्रेम, सौंदर्य और सुख-समृद्धि के कारक शुक्र ग्रह का तीन महीने बाद 29 जून को उदय होगा. मिथुन राशि में शुक्र के उदय होने के आठ दिन के बाद मांगलिक कार्यों पर लगा विराम भी हट जाएगा और शहनाई गूंजने लगेगी. लेकिन इस बार लगन बहुत कम हैं. जुलाई माह में शादी-विवाह के लिए महज छह दिन का ही शुभ मुहूर्त मिल रहा है. 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी के बाद चातुर्मास का आरंभ हो जाएगा.

Also Read: अयोध्या में मंदिर संग्रहालय का निर्माण करेगी टाटा …

काशी के ज्योतिषि रत्नेश त्रिपाठी के अनुसार 29 अप्रैल को शुक्र ग्रह के अस्त होने के चलते मांगलिक कार्यों पर विराम लग गया था. अब 29 जून को की रात्रि में 7.52 मिनट पर शुक्र का मिथुन राशि में उदय हो रहा है. विवाह और अन्य मांगलिक कार्याें के लिए शुक्र तारे के उदय होने का विशेष महत्व है. आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी पर बुध की राशि मिथुन में शुक्र ग्रह का उदय पश्चिम दिशा में हो रहा है.

गुरू वृहस्पति के बाद दूसरे शुभ ग्रह हैं शुक्र

सात जुलाई से विवाह व मांगलिक कार्य आरंभ हो जाएंगे. विवाह के लिए जुलाई माह में 7, 9, 11, 12, 13, 15 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त मिलें हैं. शादी-विवाह के साथ नामकरण संस्कार, यज्ञोपवीत संस्कार, मुंडन, गृहप्रवेश, भूमि पूजन, भवन-वाहन, आभूषण की खरीदारी की जा सकती है. इसके बाद 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्य फिर शुरू हो जाएंगे और 14 दिसंबर तक चलेंगे. नवंबर में विवाह के सात और दिसंबर में आठ शुभ मुहूर्त मिलें हैं. शादी के शुभ मुहूर्त के लिए नौ ग्रहों में गुरु, शुक्र और सूर्य का उदित होना जरूरी माना गया है. अगर रवि गुरु का संयोग हो तो यह और अधिक सिद्धिदायक और शुभ फलदायी है. शुक्र और गुरु ग्रह के अस्त होने पर विवाह आदि कार्य नहीं किए जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में सबसे शुभ ग्रह की संज्ञा देवगुरु बृहस्पति को दी गई है. वहीं, दूसरा सबसे शुभ ग्रह शुक्र को माना गया है. वर्तमान में दोनों ही शुभ ग्रह अस्त मुद्रा में हैं. ऐसे में मांगलिक कार्यों पर विराम लगा हुआ है. लेकिन, अब खुशखबरी है. दोनों शुभ ग्रह जून माह में उदय होने वाले हैं.

इन राशियों पर पडे़गा प्रभाव

वृषभ- इस राशि पर गुरु और शुक्र के उदय होने से सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. समय-समय पर आकस्मिक धन लाभ का भी योग बनेगा. घर में मांगलिक कार्य पूर्ण होंगे. अविवाहित जातक का विवाह तय हो सकता है. आर्थिक स्थिति को लेकर यदि परेशान हैं तो समस्या समाप्त होने वाली है.

कर्क- इस राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. करियर-कारोबार में वृद्धि होने वाली है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं. नौकरी पेशा में प्रमोशन और वेतन वृद्धि का योग बन रहा है. बेरोजगार लोगों को जॉब मिलने का भी योग है. रोजी-रोजगार की तलाश पूरी होगी. लंबे समय से बीमार चल रहे हैं तो सेहत में सुधार भी होगा.

सिंह- इस राशि के जातकों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. आय में जबरदस्त वृद्धि होगी. खर्च कम और इनकम ज्यादा होने के कारण बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. विदेश में पढ़ाई के इच्छुक छात्रों के लिए योग बन रहा है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी वाले छात्रों के लिए सफलता का योग है. पिता के सहयोग से अटका हुआ परा होगा. वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More