एडीजी की बहन बनकर करती थी ठगी, सरकारी गाड़ी और गनर से गांठती थी रौब

0

मध्य प्रदेश पुलिस इन दिनों आरोपों के कठघरे में है। मामला ऐसा है, जिसमें ऊपर से लेकर नीचे तक के अफसरों की नीयत पर सवाल उठ रहे हैं। ये गोलमाल करीब 10 सालों से चल रहा था। इस केस का मास्टरमाइंड कोई डॉन नहीं है बल्कि आठवीं पास एक लड़की है, जिसने बड़े पुलिस अफसर की बहन बनकर महकमे के कई बड़े अधिकारी से रिश्ते बनाकर अपने काम निकलवाए।

संदेह के घेरे में कई बड़े अफसर हैं

फर्जीवाड़े का आलम यह कि सरकारी गाड़ी और गनर भी मिला हुआ था। वह पुलिस के आफिसर्स मेस में ठहरती थी और इंदौर, भोपाल और उज्जैन के बड़े अफसरों से मीटिंग भी करती थी। अब इस फर्जीवाड़े का भांडा फूट चुका है। संदेह के घेरे में कई बड़े अफसर हैं।

अफसरों ने सोनिया की सिफारिश पर कई काम भी किए

बताया गया कि सोनिया शर्मा नाम की युवती पिछले 10 सालों से सरकारी मेस में खुद को एडीजी अजय शर्मा की बहन बताकर रुकती थी। रौब ऐसा था कि बड़े अफसर भी चक्कर खा गए। तर्क को पुष्ट करने के लिए सोनिया के पास सरकारी गाड़ी और गनमैन भी था। आरोप है कि कई अफसरों ने सोनिया की सिफारिश पर कई काम भी किए थे। शायद इसीलिए किसी ने कभी ये क्रॉसचेक करने की कोशिश भी नहीं की कि ये महिला एडीजी की रिश्तेदार है भी या नहीं।

Also Read :  तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना किया बंद, क्या है कारण?

धौंस ऐसी थी कि इसी के बल पर सोनिया ने बड़े अस्पताल में हाल ही में कॉस्मेटिक सर्जरी भी करवा ली। लेकिन सोनिया शर्मा के पाप का घड़ा सोमवार (30 अप्रैल) को फूट गया। इंदौर के पुलिस मेस में एडीजी एसएएफ पवन शर्मा की शादी की सालगिरह मनाई जा रही थी। सोनिया इसी पार्टी में शामिल होने के लिए आई थी। सोनिया ने रात में पलासिया टीआई को फोन किया।

सोनिया ने सीएसपी ज्योति उमठ से शिकायत कर दी

सोनिया ने फोन पर उनसे दो गुलदस्ते लेकर रूम में भेजने के लिए कहा। लेकिन पलासिया टीआई ने इससे इंकार कर दिया। इंकार करने पर भड़की सोनिया ने सीएसपी ज्योति उमठ से शिकायत कर दी। वहीं टीआई ने इस मामले में एडीजी के स्टेनो से फोन पर पूछताछ कर ली। जब इस मामले की भनक एडीजी अजय शर्मा को लगी तो उन्होंने कहा कि मेरी कोई बहन नहीं है।

जनसत्ता

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More