पाकिस्तान नतीजों पर शशि थरुर का बड़ा बयान
पाकिस्तान चुनाव के नतीजों के बाद इमरान खान की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। संभावना इस बात की जताई जा रही है कि वह अगले पीएम हो सकते हैं। उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ बहुमत के करीब है। लेकिन फिर भी उन्हें पीएम बनने के लिए दूसरी पार्टी का समर्थन चाहिए होगा। बिना समर्थन वह पीएम नहीं बन पाएंगे। पाकिस्तान के इन नतीजों पर कांग्रेस नेता शशि थरूर का बड़ा बयान आया है।
आर्मी के नियम और बातें माननी होंगी
शशि थरूर ने कहा, मुझे लगता है कि पाकिस्तान चुनाव के नतीजे वैसे ही हैं, जैसा अनुमान लगाया गया था। पिछले चुनावों में भी हमने सुना था कि सेना वहां पर बदलाव चाहती है। तब उन्होंने इस बदलाव के लिए नवाज शरीफ को चुना था। इस बार उन्होंने इमरान खान को चुना है। हालांकि शशि थरूर ने कहा, इमरान खान की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। लेकिन वह बिना समर्थन सरकार नहीं बना पाएंगे। वह निर्दलीय और छोटी पार्टियों पर निर्भर होंगे। इसके लिए उन्हें आर्मी के नियम और बातें माननी होंगी।
Also Read : विजय दिवस: जब भारतीय सेना के आगे पाकिस्तान ने टेक दिए थे घुटने
अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो उनसे समर्थन वापस ले लिया जाएगा।ऐसी परिस्थितियों में सब कुछ आर्मी के हाथ में रहेगा। इस रिजल्ट से सब कुछ आर्मी के हाथ में ही रहेगा। ऐसे में ये परिणाम बिल्कुल सेना के पक्ष में रहे हैं। शशि थरूर ने कहा, भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा से वहां की सेना ने तय किए हैं। सेना ही वहां की सरकार के लिए रेड लाइन तय करती है।
आसिफ अली जरदारी की पार्टी तीसरे नंबर पर खिसक गई है
फिर चाहे वह नवाज शरीफ हों, आसिफ अली जरदारी हों या फिर इमरान खान। कोई भी उस रेडलाइन को क्रॉस नहीं कर सकता। इसलिए मेरा मानना है कि इन चुनावों से भी दोनों देशों के संबंध में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा। पाकिस्तान के आए नतीजों में पाकिस्तान की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएलएन दूसरे नंबर पर है। वहीं आसिफ अली जरदारी की पार्टी तीसरे नंबर पर खिसक गई है।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)