सेंसेक्स में 80 अंकों की गिरावट रही
देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचंकांक सेंसेक्स 79.68 अंकों की गिरावट के साथ 31,592.03 पर और निफ्टी 26.20 अंकों की गिरावट के साथ 9,888.70 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 54.14 अंकों की तेजी के साथ 31,725.85 पर खुला और 79.68 अंकों या 0.25 फीसदी गिरावट के साथ 31,592.03 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,772.41 के ऊपरी और 31,562.25 के निचले स्तर को छुआ।
also read : भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ और ही है : अखिलेश
सूचकांक 128.95 अंकों की तेजी के साथ 16,449.18 पर बंद हुआ
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 77.25 अंकों की तेजी के साथ 15,691.81 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 128.95 अंकों की तेजी के साथ 16,449.18 पर बंद हुआ।
also read : अगर आप फिट हैं तो हिट हैं : सहवाग
निफ्टी ने 9,945.95 के ऊपरी और 9,881.85 के निचले स्तर को छुआ
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.1 अंकों की तेजी के साथ सुबह 9,927.00 पर खुला और 26.20 अंकों या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 9,888.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,945.95 के ऊपरी और 9,881.85 के निचले स्तर को छुआ।
सीबीएसई ने ‘सुप्रीम कोर्ट’ से कहा प्रद्युम्न की हत्या को रोका जा सकता था
बीएसई के 19 सेक्टरों में से आठ में तेजी रही। तेजी वाले सेक्टरों में आधारभूत सामग्री (0.94 फीसदी), रियल्टी (0.86 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.35 फीसदी), धातु (0.29 फीसदी) और बिजली (0.17 फीसदी) प्रमुख रहे।
असम : मुस्लिम कलाकार ने बनाई सबसे उंची दुर्गा प्रतिमा
दूरसंचार (0.71), तेल, गैस (0.56 फीसदी), गैस तेज खपत उपभोक्ता वस्तु गिरावट के प्रमुख सेक्टर रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (0.71), तेल और गैस (0.56 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.40 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (0.31 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.30 फीसदी) प्रमुख रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)