जानें क्यों है आज शेयर बाजार बंद? 

कोरोना के चलते विदेश से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा

0

महावीर जयंती का अवकाश होने के कारण भारतीय Share Market में सोमवार को कारोबार बंद है। घरेलू Share Market में अगले दिन मंगलवार से पूर्ववत कारोबार चलेगा। कोरोना के कहर के चलते बीते सप्ताह विदेशी Share Market से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा। हालांकि इस सप्ताह के आरंभ में सोमवार को विदेशी बाजारों में जोरदार तेजी देखी जा रही है।

विदेशी बाजार में सुधार का असर अगले दिन भारतीय Share Market पर भी देखने को मिल सकता है।

कोरोना कहर से रहेगा Share Market में अनिश्चतता का माहौल

कोरोनावायरस के गहराते प्रकोप के चलते Share Market में इस सप्ताह भी अनिश्चितता का माहौल बना रहेगा। इस दौरान विदेशी बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय शेयर बाजार को दिशा मिल सकती है।

दुनिया में संकट गहराता जा रहा

विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 का प्रकोप पूरी दुनिया में गहराता जा रहा है और भारत में भी कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में भारत समेत वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मंदी का खतरा मडरा रहा है, क्योंकि कोरोना के कोहराम के कारण पूरी दुनिया में आर्थिक गतिविधियां चरमरा गई है।

कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव पर नजर बनी रहेगी

भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये की चाल और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी,क्योंकि बीते सप्ताह कच्चे तेल में जोरदार तेजी देखी गई।

नजर इस सप्ताह जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर भी होगी

हालांकि कोरोना के प्रकोप के कारण वैश्विक मंदी की आशंकाओं के साथ-साथ निवेशकों कर नजर इस सप्ताह जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर भी होगी। सप्ताह के आरंभ में सोमवार को महावीर जयंती का अवकाश होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

यह भी पढ़ें : कोरोना के खिलाफ देशभर में 9 मिनट जलाए गए दीये

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More