कांग्रेस में घर वापसी नहीं करेगी शरद पवार की NCP, पार्टी नेता बोले- BJP प्लांट करवा रही ऐसी खबरें
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच उड़ी एक अफवाह ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया. जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. दो दिन पहले एक खबर मीडिया में आई कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार अपने गुट का कांग्रेस में विलय करने जा रहे हैं. ये खबर आग की तरह फैल गई. जिसके बाद एनसीपी शरद गुट के नेताओं को सामने आकर सफाई पेश करनी पड़ी. इसमें कहा गया कि कांग्रेस में पार्टी का विलय करने का कोई भी इरादा नहीं है. इस खबर के वायरल होने के पीछे कारण ये था कि शरद पवार ने पुणे में अपनी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की बैठक बुलाई थी, जिसके बाद कहा जाने लगा कि जल्द ही शरद पवार गुट की एनसीपी कांग्रेस में विलय कर सकती है.
एनसीपी किसी दूसरी पार्टी में विलय नहीं करेगी- सुप्रिया सुले
हालांकि सुप्रिया सुले ने इसका खंडन करते हुए बताया कि जो भी खबरें पार्टी को लेकर फैलाई जा रही हैं, वो पूरी तरह से निराधार हैं. एनसीपी पार्टी किसी दूसरी पार्टी में विलय नहीं करेगी. ऐसी कोई भी चर्चा बैठक में नहीं हुई थी. वहीं जब इसको लेकर नाना पटोले से पूछा गया कि क्या कांग्रेस की तरफ से शरद पवार पर कोई दबाव डाला जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सवाल ही नहीं है कि कांग्रेस शरद पवार पर दबाव बनाए.
नाना पटोले ने ये भी कहा कि पार्टी की आगे की रणनीति को लेकर बुधवार (14 फरवरी) को मुलाकात हुई थी. कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चैन्निथला ने खुद शरद पवार से मुलाकात की थी. जिसमें महा विकास आघाडी के रूप में ही मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया गया है.
लोगों में भ्रम पैदा कर रही बीजेपी-एनसीपी
बीजेपी पर प्रहार करते हुए एनसीपी ने कहा कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार जीतने के लिए बीजेपी के पास ताकतवर उम्मीदवार हैं ही नहीं. इसीलिए बीजेपी लगातार यह कोशिश कर रही है कि दूसरी पार्टियों के जो मजबूत जनसंपर्क वाले नेता हैं, उन्हें तोड़ा जाए. शरद पवार गुट के कांग्रेस में विलय की खबर उड़ाने का बीजेपी का एक ही मकसद है कि वह लोगों में भ्रम पैदा कर सके.