महाराष्ट्र सरकार बनाने पर शरद पवार ने नहीं खोले पत्ते
कहा- बीजेपी और शिवसेना से पूछिए
महाराष्ट्र में सरकार गठन पर सस्पेंस अभी बरकरार है।
एनसीपी चीफ शरद पवार ने आज कहा कि सरकार बनाने के बारे में शिवसेना और बीजेपी से पूछा जाना चाहिए।
मुलाकात का समय नहीं बताया
पवार ने इस बात की पुष्टि की कि आज वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने जा रहे हैं।
हालांकि, उन्होंने मुलाकात का समय नहीं बताया।
सरकार गठन से जुड़े सवालों को वह न सिर्फ टालते रहे।
बल्कि सोनिया गांधी से अपनी होने वाली मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया।
जाहिर है कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ चर्चा से पहले एनसीपी सुप्रीमो पत्ता नहीं खोलना चाहते।
बीजेपी-शिवसेना ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था
महाराष्ट्र में जब सरकार बनाने को लेकर शरद पवार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी-शिवसेना से पूछो कैसे सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि दोनों ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था।
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की रविवार शाम मुलाकात तय थी।
पर शरद पवार को पुणे में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में देर हो गई।
इसलिए, बैठक सोमवार शाम के लिए स्थगित कर दी गई।
न्यूनतम साझा कार्यक्रम और हिस्सेदारी पर चर्चा की संभावना
महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर होने वाली इस बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम और हिस्सेदारी पर चर्चा होने की संभावना है।
पार्टी के एक नेता ने कहा कि सोमवार शाम को होने वाली बैठक में संभावित सरकार को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है।
महाराष्ट्र में कांग्रेस के अधिकतर नेता शिवसेना और एनसीपी के साथ गठबंधन सरकार बनाने की वकालत कर रहे हैं।
पर पार्टी के अंदर कुछ नेता शिवसेना के साथ जाने को लेकर हिचक रहे हैं।
पार्टी के एक नेता ने कहा कि शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुलाकात काफी अहम है।
हालांकि, कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना तीनों दल ‘ऑल इज वेल’ का संकेत दे रहे हैं।
जब तक गठबंधन का औपचारिक तौर पर ऐलान नहीं होता, तब तक इसको लेकर सवाल उठते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: न्यायमूर्ति एस. ए. बोबडे होंगे भारत के अगले Chief Justice
यह भी पढ़ें: भड़के चीफ जस्टिस ने नए सिरे से सिफारिश का दिया था निर्देश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)