शामली : डीजे बजाने को लेकर संघर्ष, सात जख्मी, इलाके में तनाव
संघर्ष में कम से कम सात लोग जख्मी हो गए। कुछ लोगों ने डीजे बजाने पर ऐतराज जताया था। इसके बाद यह झगड़ा शुरू हुआ
उत्तर प्रदेश के शामली जिले के तीतरवाड़ा गांव में शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर दो गुटों में हुए संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। संघर्ष में कम से कम सात लोग जख्मी हो गए। कुछ लोगों ने डीजे बजाने पर ऐतराज जताया था। इसके बाद यह झगड़ा शुरू हुआ।
सूचना पर कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। मामले में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शादी में डीजे बजने के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
थानेदार यशपाल सिंह ने सोमवार को बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। यशपाल सिंह ने बताया कि दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पथराव किया और डंडों से हमला किया।
रविवार को गांव तीतरवाड़ा में एक शादी के दौरान गली में डीजे पर युवक डांस कर रहे थे। इसी दौरान बुलेट पर तीन युवक वहां पहुंचे। इस दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी और मारपीट हो गई।
हंगामा होने ने तीनों युवक वहां से चले गए। कुछ ही देर बाद तीनों युवक अपने कई साथियों के साथ वहां पहुंच। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। पथराव होने से अफरातफरी मच गई।
यह भी पढ़ें: ‘डीजे वाले बाबू’ के आड़ में पांच करोड़ की लूट
यह भी पढ़ें: पहली बार अंतरिक्ष में हुआ DJ Dance, वीडियो वायरल