IPL और world cup से बाहर हुए शमी…
PL 2024: IPL 2024 के लिए अब कुछ ही क्षण शेष है. IPL 2024 का आगाज कल से होने जा रहा है. लेकिन उससे पहले कुछ बड़ी टीमों में बदलाव देखने को मिले हैं. सबसे पहला बदलाव गुजरात टाइटंस की टीम में देखने को मिला हो जहां फ्रेंचाइजी ने मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है.
इन टीमों में हुआ रिप्लेसमेंट
बता दें कि IPL 2024 के आगाज से पहले चोटिल खिलाडियों की जगह दूसरे खिलाडियों के चयन को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. गुजरात टाइटंस में शमी की जगह संदीप वारियर जबकि मुंबई टीम में दिलशान मदुशंका के स्थान पर मुंबई टीम में साउथ अफ्रीका के क्वेना मफाका को शामिल किया गया है.
गुजरात में शामिल हुए संदीप वॉरियर
अगर बात गुजरात की करें तो मो. शमी की जगह फ़्रेंचाइज़ टीम ने संदीप वॉरियर को टीम में शामिल किया है. इससे पहले संदीप ने 2019 के IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था. IPL 2019 में संदीप ने 5 मुकाबले खेले थे जिसमें केवल 2 विकेट ही उनके खाते में है.
टखने की चोट से जूझ रहे हैं शमी
गौरतलब है कि शमी टखने की चोट से जूझ रहे हैं और हाल ही में अपने टखने की सर्जरी कराई है. इसी के चलते शमी IPL 2024 और जून में होने वाले विश्वकप से बाहर हो गए हैं. गुजरात ने शमी को 50 लाख की प्राइस मनी में खरीदा था.वहीं 2022 में KKR ने संदीप को रिलीज कर दिया था जिसके बाद किसी भी टीम ने उनको नहीं खरीदा.
Holi: जानें किस शहर में खेली जाती है जूतों की होली और क्यों ?
17 साल के मफाका मुंबई में शामिल
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस में शामिल श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका के रिप्लेसमेंट के तौर पर क्वेना मफाका को मौका दिया गया है जिन्होंने हाल ही में खेले गए अंडर-19 विश्वकप में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. इस बार की आईपीएल नीलामी में वो शामिल हुए थे लेकिन किसी ने उन्हें नहीं ख़रीदा था लेकिन अब उन्हें मुंबई ने खरीद लिया है.