100 सिगरेट, 30 ब्लैक कॉफी फिर भी मेरे पास सिक्स पैक : शाहरुख
शाहरुख खान का आज 53वां जन्मदिन है। इस मौके पर दुनिया भर से बधाइयों के संदेश मिल रहे हैं। शाहरुख के कैरियर की बात की जाए तो वह हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं फिर चाहे वजह अच्छी हो बुरी पर वह न्यूज में रहते हैं। शाहरुख के जन्म दिन पर हम उनकी ऐसी आदत के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो शायद ही आपने पहले कभी सुनी हो।
आज हम बात करेंगे किंग खान की बुरी आदत की। जानकारी के लिए आपकों बता दें कि शाहरुख बहुत ज्यादा सिगरेट पीते हैं, इसके साथ वह ब्लैक कॉफी के भी बेहद शौकीन है। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख एक दिन में 100 सिगरेट पीते हैं और 30 कप ब्लैक कॉफी, यह बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कबूली।
बॉलीवुड के सुपरस्टारों की बात की जाए तो शाहरुख को हमेशा से चेन स्मोकर के रूप में जाना जाता है। इंटरव्यू में शाहरुख से स्मोकिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा सिगरेट पीना मेरा शौक हैं पर मैं सिगरेट छोड़ना चाहता हूं। पिछले 25 सालों से लगातार कोशिश कर रहा हूं।
शाहरुख ने अपने फैंस को मैसेज देते हुए कहा कि सिगरेट पीना सेहत के लिए हानिकारक ही नहीं बल्कि बहुत ज्यादा हानिकारक है तो आप बिल्कुल भी स्मोक न करें।
इसके बाद भी कैसे फिट हैं शाहरुख..
100 सिगरेट और पानी की जगह 30 ब्लैक कॉफी पीने वाले शाहरुख से जब पूछा गया कि यह सेहत के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक है, तो आप को डर नहीं लगता?
शाहरुख ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं बहुत ज्यादा फूडी हूं कुछ भी खाता रहता हूं। मैं दिन में लगभग 100 सिगरेट पी जाता हूं और पानी की जगह 30 ब्लैक कॉफी पी जाता हूं, इसके बाद भी मेरे पास 6 पैक हैं।
कितनी महंगी सिगरनेट पीते है शाहरुख
इस बात का जवाब शाहरुख ने हंसते हुए दिया। उन्होंने कहा कि मैं 16 रुपये वाली 555 मार्लबोरो ब्रांड की सिगरेट पीता हूं। यह मैं पिछले 25 सालों से पीता आ रहा हूं।
अंत में शाहरुख ने अपने चाहने वाला से एक वायदा किया और मांगा भी—
शाहरुख ने कहा स्मोकिंग सच में एक बुरी चीज है, मैं जल्दी ही इसे छोड़ दूंगा और आप लोग भी इस बुरी लत से बच कर रहिये।