‘शाहिद’ ने दी भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई
पाकिस्तानी के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ शाहिद अफरीदी ने मंगलवार को भारत को71 स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति और सहिष्णुता की उम्मीद भी जताई। शाहिद का मानना है कि दोनो देशों में कोई असमानता नही हैं
read more : देश की 149 जेलें क्षमता से 100 फीसदी से अधिक भरी
पहले भी ट्वीट करके भारत को शुभकामनाये दी है
शाहिद पहले भी दोनो देशो को लेकर बयान देते आये है इससे पहले उन्होने कहा था दोनो देशो के रहन सहन से लेकर खान पान तक एक है फिर क्यो हम आपस में एक दूसरे से इतनी नफरत करते है ।
read more : कश्मीर को अपनी पहचान बनाए रखनी चाहिए : राजनाथ
ट्वीट कर दी बधाई
अफरीदी ने अपने ट्वीट में कहा, “भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई। पड़ोसी बदलने की कोई रास्ता नहीं। चलिए मिलकर शांति, सहिष्णुता और प्रेम को फैलाने की ओर काम करें। मानवता को प्रबल होने दें।
Happy Independence Day India! No way to change neighbours, let's work towards peace, tolerance and love. Let humanity prevail.# HopeNotOut
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 14, 2017
शाहिद के संगठन को कोहली के बल्ला दान देने पर कहा था धन्यवाद
पाकिस्तान के 37 वर्षीय दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी अफरीदी ने हाल ही में उनके संगठन के लिए बल्ला दान में देने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का आभार जताया।इसके साथ ही भारतीय टीम ने अफरीदी को सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली एक जर्सी इस साल अप्रैल में उनके संन्यास लेने के दौरान दी थी।
भारतीय टीम ने भेजी थी जर्सी के साथ शुभकामनायें
इस जर्सी में भारतीय टीम की ओर से दिए गए संदेश में कहा गया, “शाहिद भाई को शुभकामनाएं। आपके खिलाफ खेलने का अवसर मिलना हमारा सौभाग्य रहा। उम्मीद है कि शाहिद की इस पहल को पाकिस्तान के लोग सझेगे साथ – साथ भारत के लोग भी इस पहल समझेगे, दोनो देशो के बीच शांति व शौर्हाद का माहोल कायम होगा ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)